राजीव कृष्ण बने यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी, सीएम योगी से की मुलाकात

लगातार पांचवीं बार उत्तर प्रदेश को मिला कार्यवाहक डीजीपी, 11 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को किया सुपरसीड
Central News Desk: उत्तर प्रदेश सरकार ने 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को राज्य का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। शनिवार रात करीब 9 बजे उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष और डायरेक्टर विजिलेंस के पद पर कार्यरत थे।
सीएम योगी से की भेंट
घोषणा के तुरंत बाद राजीव कृष्ण, निवर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और उन्हें पुलिस विभाग की कॉफी टेबल बुक भेंट की।

प्रशांत कुमार को नहीं मिला सेवा विस्तार
शनिवार को दिनभर प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार मिलने की अटकलें चलती रहीं, लेकिन देर शाम राज्य सरकार ने स्पष्ट किया कि अब राजीव कृष्ण नए कार्यवाहक डीजीपी होंगे।
इन वरिष्ठ अफसरों को किया गया सुपरसीड
राजीव कृष्ण की नियुक्ति में जिन 11 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को पीछे छोड़ दिया गया, उनमें प्रमुख नाम हैं:
शफी अहसान रिजवी (1989 बैच), आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा,संदीप सालुंके (1990 बैच),दलजीत सिंह चौधरी, रेणुका मिश्रा, बिजय कुमार मौर्य, एमके बशाल, तिलोत्तमा वर्मा, आलोक शर्मा (1991 बैच), पीयूष आनंद
लगातार पांचवीं बार कार्यवाहक डीजीपी
उत्तर प्रदेश में यह पांचवीं बार है जब राज्य को कार्यवाहक डीजीपी मिला है। इससे पहले डीएस चौहान, आरके विश्वकर्मा, विजय कुमार और प्रशांत कुमार को भी कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था। इसका कारण राज्य सरकार द्वारा पिछले तीन वर्षों से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को डीजीपी पद के लिए पैनल नहीं भेजा जाना बताया जा रहा है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.