पुणे पुल हादसा: इंद्रायणी नदी पर लोहे का जर्जर पुल ढहने से 4 की मौत, 32 घायल; पीएम मोदी और अमित शाह ने CM फडणवीस से की बात

Central News Desk: महाराष्ट्र के पुणे जिले में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। मावल तहसील के तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना और जर्जर लोहे का पुल अचानक ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के समय पुल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जो नदी के तेज बहाव को देखने आए थे।
पुल के गिरते ही कई लोग नदी में गिर पड़े, कुछ बह भी गए। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और तेजी से बचाव अभियान शुरू किया। जिला प्रशासन की जानकारी के मुताबिक अब तक 38 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। दो शव बरामद किए गए हैं और कुछ लोगों की तलाश अब भी जारी है।

पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने लिया अपडेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो इन दिनों साइप्रस दौरे पर हैं, उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की और घटना की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर दुख जताया और बताया कि उन्होंने CM फडणवीस से हालात का अपडेट लिया है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और कई लोगों की जान बचाई।
कलेक्टर ने दी जानकारी
पुणे के जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने बताया कि घटना रविवार दोपहर 3:15 बजे की है और उन्हें 3:30 बजे सूचना मिली। करीब 250 लोगों की टीम बचाव कार्य में लगी है। डूडी ने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेदार कारणों की जांच की जाएगी और अगर प्रशासन की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई तय है।
पुल पुराना और जर्जर था
जोन-2 के डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने पुष्टि की कि यह पुल काफी पुराना और खराब हालत में था। हादसे के वक्त भारी भीड़ पुल पर थी, क्योंकि रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में लोग पिकनिक के लिए पहुंचे थे।
CM फडणवीस की अपील
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मानसून के दौरान पर्यटक ऐसे स्थानों पर भीड़ न करें जहां खतरे की चेतावनी जारी की जाती है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए विशेष टीम बनाई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.