हंगामेदार होगा संसद का मानसून सत्र, 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा सत्र

राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकती है सरकार
Delhi News Desk: संसद का आगामी मानसून सत्र इस बार खासा चर्चा में रहने वाला है। 21 जुलाई से शुरू होकर यह सत्र 21 अगस्त 2025 तक चलेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्रालय ने आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है। सत्र के दौरान स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए 13 और 14 अगस्त को बैठकें नहीं होंगी। कुल मिलाकर यह सत्र 22 कार्यदिवसों का होगा।
पहलगाम हमले के बाद सत्र में गरमाहट तय
हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह पहला सत्र होगा, ऐसे में विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। साथ ही, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राजनीतिक माहौल पहले से ही गरम है, जिससे यह सत्र खासा हंगामेदार रहने के आसार हैं।

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की तैयारी
सरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की भी तैयारी में है। विपक्षी दलों से सहमति बनाने की जिम्मेदारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को सौंपी गई है। माना जा रहा है कि यह मुद्दा भी संसद में तीखी बहस का कारण बन सकता है।
राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तय हुई तारीखें
सत्र की तारीखों पर मुहर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने लगाई थी, जिसे बाद में राष्ट्रपति ने स्वीकृति प्रदान की। मंत्री रिजिजू ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की।
महत्वपूर्ण विधेयकों पर होगी चर्चा
इस सत्र में कई अहम विधेयकों पर चर्चा और पारित होने की संभावना है। हालांकि, विपक्ष की ओर से सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की रणनीति तैयार की जा रही है, जिससे यह मानसून सत्र बेहद राजनीतिक और नीतिगत दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.