संसद में टैरिफ को लेकर हंगामा, विपक्ष का प्रदर्शन, लोकसभा और राज्यसभा स्थगित

0
indiablocprotest-2025-07-c9c7654533b39a79635474ac4f199eb2-16x9

Central News Desk: संसद का मानसून सत्र गुरुवार को अमेरिका के 25% टैरिफ के मुद्दे और बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर हंगामेदार रहा। लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों की कार्यवाही विपक्षी विरोध और नारेबाजी के बीच बाधित हुई और अंततः स्थगित करनी पड़ी।


टैरिफ पर छिड़ा संग्राम, लोकसभा स्थगित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ को लेकर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। विपक्ष ने केंद्र सरकार से इस मसले पर स्पष्ट जवाब की मांग की। कांग्रेस सांसदों के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन इंडिया के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की, जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।


राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और SIR पर घमासान

राज्यसभा में जहां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के भाषणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा, वहीं दूसरी ओर बिहार में लागू विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। इसके चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।


पीएम मोदी ने सराहा शाह और जयशंकर का जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह के भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने आतंकवाद, आतंकी नेटवर्क के खात्मे और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सरकार का रुख प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर के वक्तव्य को भी ‘असाधारण’ बताया।


संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन

संसद के बाहर विपक्षी गठबंधन इंडिया के सांसदों ने SIR और अन्य मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी इस प्रदर्शन में शामिल रहीं। विरोध जताते हुए सांसदों ने सरकार पर लोकतंत्र और अधिकारों के हनन का आरोप लगाया।


विपक्ष ने साधा ट्रंप पर निशाना, सरकार पर उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की हालिया टिप्पणी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह खुद को राजा और अन्य देशों को अपनी प्रजा समझते हैं। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार से जवाब मांगते हुए कहा कि ट्रंप से मोदी की दोस्ती का यही नतीजा सामने आया है।


क्या बोले अन्य नेता?

संजय कुमार झा (JDU): “यह टैरिफ कोई नई बात नहीं है, सरकार समाधान निकालेगी।” पी. संतोश कुमार (CPI-M): “भारत के साथ ऐसा व्यवहार पहले किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने नहीं किया। सरकार की प्रतिक्रिया बेहद कमजोर है।”


आज के एजेंडे में क्या था?

राज्यसभा में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव और ‘कैरेज ऑफ गुड्स बाय सी बिल 2025’ जैसे महत्वपूर्ण विधेयक पेश होने थे, लेकिन हंगामे की वजह से कार्यवाही बाधित हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed