मोदी-मेलोनी की मुलाकात बनी सुर्खियां: दोस्ती की मुस्कान और साझा संकल्प की तस्वीर वायरल

0
images (19)

Central News Desk: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर हलचल मचा दी है। इस औपचारिक मुलाकात में दोनों नेताओं की आपसी केमिस्ट्री और गर्मजोशी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर जगह बना ली।

कनाडा के कनानास्किस में हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और इटली के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की। इटली की पीएम मेलोनी ने इस मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “इटली और भारत महान दोस्ती से जुड़े हैं।” इस तस्वीर में पीएम मोदी खिलखिलाते हुए नजर आए, जिसे लोगों ने खूब सराहा और वायरल कर दिया।

बैठक में भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEC), स्वतंत्र इंडो-पैसिफिक क्षेत्र, और ग्लोबल साउथ जैसे अहम मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। पीएम मोदी ने इटली सरकार को विश्व युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के योगदान को मान्यता देने पर धन्यवाद दिया और यशवंत घाडगे मेमोरियल की योजना की जानकारी साझा की।

मेलोनी ने इस साझेदारी को “वैल्यू-बेस्ड” यानी मूल्यों पर आधारित बताते हुए भारत के साथ रणनीतिक सहयोग को और गहरा करने की इच्छा जताई।

दोनों नेताओं की यह मुलाकात केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि दो देशों की मजबूत होती साझेदारी की झलक बन गई है – एक ऐसी साझेदारी जिसमें रणनीति भी है, और मुस्कान भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed