मोदी सरकार ने सेना को‌ दी खुली छूट…  

0
Prime-Minister-Narendra-Modi-addresses-the-YUGM-In_1746004722007_1746004737368

Central News Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंतकवाद से निपटने के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प हैं। हमें भारतीय ‌सशस्त बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा विश्वास हैं। आंतकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करें। पहलगाम हमलें के बाद दिल्ली में चल‌ रही बैठकों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने सरकारी आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। तीनों सेनाओं के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान इस बैठक में उपस्थित रहे। इससे पहले पहलगाम हमले के अगले दिन 23 अप्रेल को सीसीएस की बैठक हुई थी। इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए गए थे। भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया था। साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को भी देश छोड़ने का आदेश दिया गया था। बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि अगर तय मियाद के अंतर्गत पाकिस्तानी नागरिकों ने देश नहीं छोड़ा, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *