एलपीजी सिलेंडर सस्ता: 1 अगस्त से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर पर ₹33.50 की कटौती,

Central News Desk: देश की तेल विपणन कंपनियों (ऑयल मार्केटिंग कंपनियों) ने 1 अगस्त से वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹33.50 की कटौती की घोषणा की है। यह कटौती 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर पर लागू होगी। हालांकि घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली में अब ₹1631.50 में मिलेगा 19 किलो का सिलेंडर
नई दरों के अनुसार, दिल्ली में 1 अगस्त से 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹1631.50 होगी। यह कीमत पहले की तुलना में ₹33.50 कम है।
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की दरों की समीक्षा होती है, और इसी क्रम में यह संशोधन किया गया है। हालांकि, इस बार राहत सिर्फ होटल, रेस्टोरेंट और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को मिली है, क्योंकि कटौती केवल कमर्शियल सिलेंडर तक सीमित रही।

प्रमुख शहरों में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें (संभावित)
शहर पुरानी कीमत (₹) नई कीमत (₹) अंतर (₹)
दिल्ली 1665.00 1631.50 -33.50
मुंबई 1619.00 1585.50 -33.50
कोलकाता 1770.50 1737.00 -33.50
चेन्नई 1829.00 1795.50 -33.50
(नोट: कीमतें संबंधित शहर की तेल कंपनी द्वारा निर्धारित स्थानीय टैक्स के अनुसार थोड़ा अलग हो सकती हैं)
घरेलू उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं
जहां व्यापारिक प्रतिष्ठानों को थोड़ी राहत दी गई है, वहीं आम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर के दाम जस के तस रखे गए हैं। फिलहाल दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹903 बनी हुई है।
क्यों घटे कमर्शियल सिलेंडर के दाम?
सूत्रों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमतों में हालिया नरमी और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति स्थिर रहने से कंपनियों को लागत में राहत मिली है, जिसका फायदा वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को दिया गया है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.