कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस: आरजी कर कांड के 10 महीने बाद फिर कांपा बंगाल

0
685e4efabace8-gangrape-275741458-16x9

तीन आरोपी गिरफ्तार, ममता सरकार पर भाजपा का तीखा हमला

Central News Desk: पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ठीक 10 महीने पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। उसका शव सेमिनार रूम में मिला था और पोस्टमॉर्टम में बलात्कार की पुष्टि हुई थी। आरोपी संजय रॉय को कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उस घटना ने देशभर में आक्रोश फैलाया था। अब फिर ठीक वैसा ही मामला सामने आया है

कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म

25 जून की शाम को कोलकाता के कस्बा इलाके में स्थित एक लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ कथित तौर पर उसके दो सीनियर छात्रों और एक पूर्व छात्र ने मिलकर गैंगरेप किया। पीड़िता की शिकायत के बाद कस्बा पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल जांच कराई जा रही है और तीनों आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड में हैं।

आरोपियों में कॉलेज का पूर्व अध्यक्ष भी शामिल

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं –

मोनोजीत मिश्रा, 31 वर्ष (पूर्व छात्र और कॉलेज इकाई का पूर्व अध्यक्ष)

जैब अहमद, 19 वर्ष (मौजूदा छात्र)

प्रमित मुखर्जी, 20 वर्ष (मौजूदा छात्र)

इनमें से दो को 26 जून की शाम को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरे को 27 जून को तड़के उनके घर से पकड़ा गया। सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं।

महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

घटना की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच की निगरानी की मांग की है और पीड़िता को BNS की धारा 396 के तहत मुआवजा व हर प्रकार की कानूनी, चिकित्सकीय और मानसिक सहायता देने पर जोर दिया है।

भाजपा ने ममता सरकार को घेरा

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा –

“आरजी कर का खौफ अभी खत्म नहीं हुआ था और एक और छात्रा के साथ गैंगरेप! बंगाल अब महिलाओं के लिए एक दुःस्वप्न बन चुका है। ममता बनर्जी की सरकार महिला सुरक्षा में पूरी तरह विफल है।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि घटना में तृणमूल कांग्रेस का एक सदस्य भी शामिल है, हालांकि इस पर कोई साक्ष्य उन्होंने सार्वजनिक नहीं किया।

पुलिस का बयान

कोलकाता पुलिस ने पुष्टि की है कि घटना 25 जून की शाम 7:30 बजे से रात 10:50 के बीच हुई। छात्रा को बहला-फुसलाकर कॉलेज के एक कमरे में ले जाया गया और फिर बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया गया। शुक्रवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां 1 जुलाई तक की पुलिस हिरासत दी गई है।

बंगाल में महिला सुरक्षा फिर सवालों में

लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। आरजी कर कांड की तरह यह मामला भी राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। अब देखना यह है कि पुलिस और सरकार इस मामले में कितनी तेजी और पारदर्शिता से काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *