IND W vs ENG W: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, पहली बार T20 सीरीज पर कब्जा

0
navjivanindia_2024-10-06_g0w93hjl_Women-Team-India

पहली बार इंग्लैंड में T20 सीरीज जीत

Sport News Desk: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की सरज़मीं पर पहली बार कोई टी-20 सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। यह जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि कुछ ही महीनों में महिला टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।

शेफाली और मंधाना की तूफानी शुरुआत

127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तेज रही। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने आक्रामक तेवर दिखाए और अनुभवी स्मृति मंधाना ने भी दर्शनीय शॉट्स लगाए। दोनों ने मिलकर केवल 7 ओवर में 56 रन जोड़कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।

हरमनप्रीत और जेमिमा ने की जीत की मुहर

शेफाली और मंधाना के आउट होने के बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने संयम से खेलते हुए मैच को आराम से खत्म किया। भारत ने 17वें ओवर में ही 6 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

दीप्ति शर्मा बनीं रिकॉर्डधारी स्पिनर

इससे पहले इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाती रही। ओपनर्स को पावरप्ले में ही पवेलियन लौटना पड़ा। दीप्ति शर्मा ने सोफिया डंकली का विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वे महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली स्पिनर बन गई हैं। इस कैच को राधा यादव ने शानदार डाइव लगाकर लपका।

स्पिनर्स का जलवा, इंग्लैंड 126 पर ढेर

भारत की स्पिन तिकड़ी ने इंग्लैंड को जकड़ कर रखा। राधा यादव और एन. श्री चरणी ने कुल 8 ओवरों में सिर्फ 45 रन देकर चार विकेट झटके। इंग्लैंड की टीम पूरे मैच में एक भी बार लय में नहीं दिखी। सिर्फ सोफी एक्लेस्टोन ने आखिरी ओवरों में दो छक्के और एक चौका लगाकर स्कोर को 126 तक पहुंचाया।

अब सीरीज का आखिरी मैच औपचारिकता मात्र

भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है। ऐसे में 12 जुलाई को खेला जाने वाला पांचवां और आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के लिए सिर्फ सम्मान बचाने का मौका होगा। भारत चाहेगा कि वो इस ऐतिहासिक सीरीज को 4-1 से जीतकर और यादगार बना दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed