अमेरिका के टैरिफ ऐलान पर भारत का जवाब: “राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेंगे”, सरकार ने कहा- असर का अध्ययन जारी

0
images (24)

Delhi News Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख दिखाते हुए स्पष्ट किया है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी। सरकार ने इस अचानक हुए ऐलान को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि इसके प्रभावों का विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है।

ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया पर भारत की व्यापार नीतियों को “सबसे कठिन और अप्रिय” करार देते हुए 1 अगस्त से टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने रूस से कच्चे तेल और सैन्य उपकरण खरीदने को लेकर भारत पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने का भी निर्णय लिया है।

ट्रंप की यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब एक दिन पहले ही भारतीय अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि एक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल 25 अगस्त से भारत के दौरे पर आ रहा है ताकि द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर बातचीत को आगे बढ़ाया जा सके।

सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। हम इस उद्देश्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। भारत सरकार हमारे किसानों, उद्यमियों और MSMEs के हितों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।”

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि वह ब्रिटेन और यूरोपीय संघ जैसे देशों के साथ हुए हालिया व्यापार समझौतों की तर्ज पर ही अमेरिका के साथ भी वार्ता को संतुलित रूप देना चाहती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका की यह घोषणा भारत पर दबाव बनाने की रणनीति है ताकि वह जल्द से जल्द अमेरिका की व्यापारिक शर्तों को स्वीकार करे।

सरकार ने अपने बयान में कहा, “हमने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर ध्यान दिया है और इसके निहितार्थों का अध्ययन कर रहे हैं। सरकार भारत के दीर्घकालिक आर्थिक और सामरिक हितों से कोई समझौता नहीं करेगी।”

इस बीच, व्यापारिक हलकों में इस घटनाक्रम को लेकर हलचल है और सभी की निगाहें भारत सरकार की अगली प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *