IND vs ENG Test Day 3: बारिश बनी रुकावट, भारत की बढ़त 96 रनों की

0
20250621141007_karun-nair-bcci

तीसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित, भारत ने दूसरी पारी में बनाए 90/2

Sport News Desk: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के चलते समय से पहले समाप्त हो गया। दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बना लिए थे और 96 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली है।

पहली पारी में दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन

भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे, जिसमें ओपनर बल्लेबाजों और मध्यक्रम का अहम योगदान रहा। जवाब में इंग्लैंड ने ओली पोप के शानदार शतक (106) और हैरी ब्रूक की 99 रनों की दमदार पारी की बदौलत 465 रन बनाए। इस तरह भारत को पहली पारी में 6 रनों की मामूली बढ़त मिली।

Img. Credit: Googl news

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत झटके से

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें ब्रायडन कार्स ने विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराया। स्कोर था सिर्फ 16 रन।

राहुल और सुदर्शन ने संभाली पारी

इसके बाद केएल राहुल और डेब्यूटेंट साई सुदर्शन ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की अहम साझेदारी निभाई। बेन स्टोक्स ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए सुदर्शन को 30 रन पर पवेलियन भेजा।

तीसरे दिन का खेल समाप्त, राहुल और गिल क्रीज पर

दिन के अंत तक केएल राहुल 47 रन (75 गेंद, 7 चौके) और कप्तान शुभमन गिल 6 रन (10 गेंद) बनाकर नाबाद हैं। इस तरह भारत ने 96 रनों की कुल बढ़त बना ली है और चौथे दिन टीम के पास मजबूत स्थिति बनाने का सुनहरा मौका होगा।

इंग्लैंड की पहली पारी: बुमराह का जलवा, ब्रूक चूके शतक से

इंग्लैंड ने तीसरे दिन 209/3 से आगे खेलना शुरू किया। ओली पोप ने 106 रन बनाए जबकि हैरी ब्रूक 99 रन पर आउट हो गए। भारतीय गेंदबाजों ने कड़ा संघर्ष किया:

जसप्रीत बुमराह: 5 विकेट (14वीं बार पारी में 5 विकेट)

प्रसिद्ध कृष्णा: 3 विकेट

मोहम्मद सिराज: 2 विकेट

रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को विकेट नहीं मिला।

पंत ने बनाए टेस्ट में 150 कैच

इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए।

चौथे दिन की रणनीति

अब भारत की कोशिश होगी कि वह स्कोरबोर्ड पर कम से कम 250-300 रनों की लीड रखे और इंग्लैंड को एक मुश्किल लक्ष्य दे। राहुल और गिल पर बड़ी पारी की जिम्मेदारी है, वहीं इंग्लैंड की नजरें जल्दी विकेट लेने पर होंगी।

मैच की स्थिति (तीसरे दिन के बाद)

भारत पहली पारी: 471

इंग्लैंड पहली पारी: 465

भारत दूसरी पारी: 90/2

भारत की बढ़त: 96 रन

राहुल 47, गिल 6*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *