लॉर्ड्स टेस्ट: पंत की चोट से भारत की चिंता बढ़ी, बुमराह के पंजे और राहुल-पंत की साझेदारी से संभली पारी

0
PTI07-10-2025-000471A-0_1752165520254_1752165535573

Sport News Desk: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल उतार-चढ़ाव से भरा रहा। जहां एक ओर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी, वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाज़ी और केएल राहुल की धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी ने भारत को मुकाबले में बनाए रखा।


पंत की चोट, मैदान से बाहर जाना पड़ा

पहले दिन विकेटकीपिंग करते वक्त पंत के बाएं हाथ की अंगुली में गेंद लगी, जिसके बाद वह दर्द में मैदान से बाहर चले गए। फिजियो ने उपचार किया, लेकिन चोट गंभीर नजर आई। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि पंत अभी मेडिकल निगरानी में हैं। हालांकि राहत की बात ये रही कि पंत ने बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरकर फैंस को सुकून दिया।


इंग्लैंड की पहली पारी: रूट चमके, बुमराह का कहर

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और जो रूट (104) के शतक व जेमी स्मिथ (51) और ब्रायडन कार्स (56) के अर्धशतकों की मदद से 387 रन बनाए।
भारत के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन बुमराह ने किया, जिन्होंने 5 विकेट चटकाए और कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए विदेशी धरती पर सबसे ज़्यादा पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए।
नीतीश रेड्डी और सिराज को 2-2, रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला।


भारत की पहली पारी: राहुल-पंत की साझेदारी से उम्मीद

इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जायसवाल (13), करुण नायर (40) और कप्तान शुभमन गिल (16) जल्दी आउट हो गए।
इसके बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला।
स्टंप्स तक भारत ने 3 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं।
राहुल 53 रन और पंत 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत अभी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है।


तीसरे दिन की रणनीति क्या होगी?

भारत की कोशिश होगी कि राहुल और पंत बड़ी साझेदारी निभाएं और पहली पारी में मजबूत स्कोर खड़ा किया जाए। वहीं इंग्लैंड चाहेगा कि जल्द विकेट लेकर भारत पर दबाव डाले।


मुख्य आंकड़े:

इंग्लैंड – 387 ऑलआउट (रूट 104, बुमराह 5 विकेट)

भारत – 145/3 (राहुल 53, पंत 19)

भारत अभी 242 रन पीछे

पंत विकेटकीपिंग नहीं कर रहे, लेकिन बल्लेबाज़ी के लिए आए

बुमराह विदेश में 13वां फाइव-फर लेकर रिकॉर्ड के टॉप पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed