खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: हरियाणा ने कबड्डी फाइनल में महाराष्ट्र को 39-28 से हराया, स्वर्ण पदक पर कब्जा

0
khelo-india-youth-games

Sport News Desk: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा ने एक बार फिर अपने दबदबे को साबित करते हुए खिताब जीत लिया है। बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 39-28 के अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

हरियाणा की टीम ने पूरे मुकाबले के दौरान आक्रामक और संतुलित खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ में ही टीम ने 20-12 की मजबूत बढ़त बना ली थी। इसके बाद महाराष्ट्र की टीम ने वापसी की कोशिश की, लेकिन हरियाणा के रेडर्स और डिफेंडर्स की बेहतरीन तालमेल ने उन्हें कोई खास मौका नहीं दिया।

हरियाणा का शानदार प्रदर्शन

हरियाणा की जीत का श्रेय टीम की सामूहिक रणनीति, फिटनेस और कोचिंग स्टाफ की कुशल योजना को जाता है। रेडर ने जहां तेज गति से अंक जुटाए, वहीं डिफेंडर्स ने सटीक टैकल करते हुए विपक्षी टीम को जकड़ कर रखा।

खास बात यह रही कि पूरे टूर्नामेंट में हरियाणा ने एक भी मैच नहीं गंवाया और लगातार जीत की लय बनाए रखी।

राज्य में जश्न का माहौल

हरियाणा की इस जीत के बाद राज्यभर में खेल प्रेमियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। राज्य के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह जीत प्रदेश की युवा खेल प्रतिभाओं और खेल नीति की सफलता का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक बार फिर राज्य का नाम ऊंचा किया है। हमें उन पर गर्व है। राज्य सरकार आने वाले समय में और अधिक संसाधन खेलों को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध कराएगी।”

भविष्य के सितारे तैयार

इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम में शामिल कई युवा खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन किया है, जिससे वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। हरियाणा की यह जीत न केवल कबड्डी में उसकी पारंपरिक श्रेष्ठता को दर्शाती है, बल्कि यह भी स्पष्ट करती है कि राज्य में खेलों को लेकर जागरूकता और तैयारी का स्तर लगातार बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *