गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेसवे पर 1 अगस्त से टोल वसूली शुरू, यूपीडा ने तय की दरें

Gorakhpur News Desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता को समर्पित किए गए गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेसवे पर अब तक यात्री बिना किसी शुल्क के सफर कर रहे थे, लेकिन यह व्यवस्था अब खत्म होने जा रही है।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने ऐलान किया है कि आगामी 1 अगस्त से इस मार्ग पर टोल टैक्स वसूली शुरू की जाएगी। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए टोल दरें निर्धारित कर दी गई हैं।
यूपीडा अधिकारियों के मुताबिक, दोपहिया, तीनपहिया और ट्रैक्टर वाहनों के लिए ₹140, जबकि कार, जीप और वैन जैसे चार पहिया वाहनों के लिए ₹285 की दर से टोल वसूला जाएगा।
इसी तरह मिनी बस और हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए ₹440, बस और ट्रक के लिए ₹840, भारी निर्माण मशीनों के लिए ₹1335 और विशाल आकार के भारी वाहनों के लिए ₹1745 प्रति एकतरफा यात्रा टोल निर्धारित किया गया है।

मासिक पास की सुविधा भी होगी उपलब्ध
यूपीडा ने बताया कि नियमित यात्रियों के लिए मासिक पास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उन्हें बार-बार टोल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए निर्धारित दरें अलग से जारी की जाएंगी।
आजमगढ़ से लखनऊ की यात्रा होगी सुगम
गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेसवे के चालू होने से गोरखपुर, आजमगढ़ और आसपास के जिलों के लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से सीधे लखनऊ पहुंचने में आसानी हो रही है। यह मार्ग समय की बचत के साथ-साथ यात्रा को भी सुरक्षित और सुगम बनाता है।
अब तक मुफ्त था सफर
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद से अब तक इस मार्ग पर टोल टैक्स नहीं लिया जा रहा था। इस अवधि में हजारों लोगों ने इस एक्सप्रेसवे का लाभ उठाया। लेकिन अब 1 अगस्त से यह छूट समाप्त हो जाएगी और सभी यात्रियों को निर्धारित टोल देना अनिवार्य होगा।
यूपीडा की निगरानी में होगी टोल वसूली
एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली का कार्य यूपीडा की निगरानी में होगा। टोल बूथों पर इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल दोनों व्यवस्थाएं मौजूद रहेंगी ताकि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.