दिल्ली में बड़ा हादसा: सीलमपुर में चार मंजिला इमारत ढही, 8 लोग मलबे से निकाले गए, कई अब भी दबे होने की आशंका

Delhi Seelampur building collapse
Delhi News Desk: देश की राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके से शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया। यहां जनता कॉलोनी स्थित एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मलबे से अब तक 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 3-4 लोगों के अब भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना सुबह करीब 7:04 बजे की है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य में जुट गईं। स्थानीय लोग भी इस कार्य में मदद कर रहे हैं।
बचाए गए लोगों की सूची:
- परवेज (32), पुत्र अब्दुल
- नावेद (19), पुत्र अब्दुल
- सिजा (21), पत्नी परवेज
- दीपा (56), पत्नी गोविंद
- गोविंद (60), पुत्र राम चरण
- रवि कश्यप (27), पुत्र राम चरण
- ज्योति (27), पत्नी रवि कश्यप
- अहमद (14 महीने), पुत्र परवेज
इनमें से सात लोगों को जेपीसी अस्पताल, जबकि एक को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या बोले अधिकारी?
उत्तर-पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया,
“हमें सुबह सूचना मिली कि वेलकम इलाके की जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई है। यह इमारत मतलूफ नामक व्यक्ति की थी। सामने की इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। एक ही परिवार के सात सदस्य मलबे से निकाले गए हैं। राहत कार्य अब भी जारी है।”

चश्मदीद की आंखों देखा हाल
अनीस अहमद अंसारी, जिनका घर पास ही था, ने कहा,
“सुबह करीब 7 बजे अचानक मेरे घर के पास की इमारत गिर गई और मलबा सीधे मेरे घर पर आ गिरा। बिजली चली गई। अभी भी 4-5 लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं।”
कल आजाद मार्केट में भी गिरा था मकान
गौरतलब है कि 11 जुलाई को आजाद मार्केट इलाके में भी एक जर्जर इमारत गिर गई थी। उस हादसे में मनोज शर्मा (45) की मौत हो गई थी। यह निर्माण कार्य दिल्ली मेट्रो के जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के तहत चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में केस दर्ज किया है और मेट्रो प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है।

Rashika Saxena is a young and energetic journalist. She keeps a keen eye on the issues happening in health, politics and film industry. Rashika has done a post graduate diploma in TV journalism