विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर परशुराम वाटिका में जागरूकता कार्यक्रम: नन्हे बच्चों ने दिलाई तंबाकू मुक्त भारत की शपथ

0
WhatsApp Image 2025-05-31 at 11.28.00 PM (2)

Central News Desk: तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आर्य नगर स्थित परशुराम वाटिका में आज आरोग्यधाम के तत्वावधान में भव्य जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों को तंबाकू और नशा छोड़ने की शपथ दिलाई।

“हम सब का यही है सपना, नशा मुक्त देश रहे अपना”—इस नारे के साथ बच्चों ने समाज में एक सकारात्मक संदेश फैलाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. हेमंत मोहन एवं डॉ. आरती मोहन ने की, वहीं आयोजन की संस्थापिका श्रीमती पुष्पा मोहन रही। इस अवसर पर 200 से अधिक समाजसेवी, बुजुर्ग, माताएं, बहनें और बच्चे शामिल हुए।

डॉ. हेमंत मोहन ने बताया कि अत्यधिक तंबाकू, सिगरेट, शराब और पान मसाले के सेवन से कैंसर, उच्च रक्तचाप और हृदय रोगों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को खाना निगलने या बोलने में परेशानी हो, तो यह गले के कैंसर का प्रारंभिक संकेत हो सकता है।

महिलाओं में भी बढ़ रहा है तंबाकू सेवन
कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आरती मोहन ने बताया कि महिलाओं में भी तंबाकू और सिगरेट के नियमित सेवन से मोटापा, उच्च रक्तचाप, नपुंसकता और बच्चेदानी के कैंसर के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।

मेडिकल क्विज और टोबेकोसूर से मुकाबला
कार्यक्रम में डॉ. हेमंत मोहन और श्रीमती पुष्पा मोहन द्वारा एक मेडिकल क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने भाग लिया और सही जवाब देने पर उन्हें पुरस्कार भी मिले।

टोबेकोसूर पर भारी ‘कान्हा’
जागरूकता रैली और शपथ कार्यक्रम के दौरान ‘टोबेकोसूर’ नामक प्रतीकात्मक राक्षस के माध्यम से तंबाकू की बुराइयों को दर्शाया गया। इस राक्षस का नन्हा ‘कान्हा’ नामक बच्चा डटकर सामना करता नजर आया, जिसने लोगों को संदेश दिया कि साहस और जागरूकता से तंबाकू रूपी दैत्य को हराया जा सकता है।

इस अवसर पर शुभांगी शर्मा, एनिमा मोहन, दीपक मालवीय, महेश मिश्रा, रघुराज द्विवेदी, सुजीत अवस्थी, आर. सोनकर, प्रमोद यादव, पंकज शर्मा, सु. बंधु त्रिवेदी, योगेश शर्मा, विट्ठल मोहन और समीर शुक्ला जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बताया गया कि होम्योपैथिक दवा ‘टोबेक्यम’ के नियमित सेवन से पान मसाला और सिगरेट की लत को छोड़ा जा सकता है।

एक नारा, जो गूंज उठा हर दिल में:
“तंबाकू से नाता तोड़ो,
स्वस्थ समाज से नाता जोड़ो।
जो तंबाकू खाएगा,
मौत के मुंह में जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed