बिहार बंद: मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ सड़कों पर उतरा विपक्ष, राहुल बोले- “वोट चुराने की साजिश चल रही है”

Bihar News Desk: बिहार में आज विपक्षी INDIA गठबंधन के आह्वान पर राज्यव्यापी बंद का व्यापक असर दिखा। बंद का मुख्य मुद्दा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान में कथित अनियमितताओं को लेकर था। राजधानी पटना से लेकर पूर्णिया, दरभंगा, जहानाबाद, हाजीपुर, फारबिसगंज और मोतिहारी तक विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने रेल और सड़क यातायात को प्रभावित करते हुए सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

पटना में पप्पू यादव समर्थकों ने ट्रेन रोकी, पटरियों पर बैठे
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव खुद पटना के सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर अपने समर्थकों के साथ पटरियों पर बैठ गए। उनके समर्थकों ने एक पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया, जिससे पटना-आरा रेलखंड पर लगभग 15 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस दौरान आरपीएफ से हल्की नोकझोंक भी हुई।
राज्य भर में सड़कें जाम, ट्रेनें रोकी गईं
फारबिसगंज में डेमू सवारी गाड़ी को रोका गया और एक दर्जन से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। हाजीपुर में राजद विधायक मुकेश रौशन के नेतृत्व में टायर जलाकर हाजीपुर-पटना मार्ग बंद किया गया। दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को रोका गया और NH-27 को भी जाम कर दिया गया। भागलपुर के लोहिया पुल पर प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम कर दिया, जिससे घंटों तक यातायात ठप रहा।
पटना में भारी प्रदर्शन, राहुल गांधी ने संभाली कमान
पटना में बंद का नेतृत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया। उन्होंने आयकर गोलंबर से पैदल मार्च की अगुवाई की जिसमें तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, डी. राजा और मुकेश सहनी जैसे विपक्षी नेता भी शामिल हुए। शहीद स्मारक तक मार्च के दौरान कई जगहों पर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिशें हुईं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी देखी गई।
राहुल गांधी ने दिखाया संविधान, बोले- “यह वोटबंदी है”
मार्च के दौरान राहुल गांधी हाथ में संविधान की प्रति लेकर पहुंचे और कहा,
“यह लड़ाई संविधान बचाने की है। महाराष्ट्र में चुनाव चुराया गया, अब बिहार में वैसी ही कोशिश हो रही है। यह गरीबों का वोट छीनने की साजिश है जिसे हम नहीं होने देंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हें कानून नहीं छोड़ेगा।
तेजस्वी यादव का हमला – “यह लोकतंत्र पर हमला है”
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर चुनाव आयोग एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि बिहार की जनता अब चुप नहीं बैठेगी।
चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचने की कोशिश, बैरिकेडिंग में रोका गया काफिला
महागठबंधन के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने उन्हें सचिवालय थाना क्षेत्र में रोक दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया और इसे “NDA सरकार की साजिश” करार दिया।
निष्कर्ष: लोकतंत्र, वोट और विरोध की लड़ाई सड़कों पर
बिहार बंद के दौरान एक ओर जहां जनजीवन बाधित रहा, वहीं विपक्ष ने इसे जनता के वोट के अधिकार की रक्षा की लड़ाई बताया। हालांकि प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कई स्थानों पर हालात तनावपूर्ण रहे।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.