22 साल से हनीट्रैप का खेल! अलवर में ‘कातिल हसीना’ गिरफ्तार, 15 रईसजादों से वसूले लाखों रुपये

लिफ्ट लेकर करती थी शिकार, फिर देती थी रेप केस की धमकी
Central News desk: राजस्थान के अलवर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जो लग्जरी कारों में सवार रईसजादों को हनीट्रैप कर लाखों रुपये वसूल चुकी है। यह महिला पिछले 22 साल से इस गंदे धंधे में सक्रिय है और अब तक अलवर में 15 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है।
कैसे फंसाती थी जाल में?
शिकायतकर्ता ने बताया कि 23 जून 2025 की रात करीब 10 बजे वह अपनी दुकान से शालीमार स्थित घर लौट रहा था। रास्ते में मंगलम सिटी के पास 200 फीट रोड पर एक महिला उसकी कार के आगे आ गई और खुद को डॉक्टर बताकर लिफ्ट मांगी। पीड़ित ने लिफ्ट दी और महिला को अंसल टाउन अलवर छोड़ दिया। रास्ते में महिला ने बातचीत के बहाने फोन नंबर एक्सचेंज कर लिया।
कुछ दिन बाद महिला ने पीड़ित को फोन कर झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी और पैसे की मांग की। करीब 20 दिन पहले उसने 45,000 रुपये मांगे। बदनामी के डर से पीड़ित ने पहले 25,000 रुपये दे दिए, लेकिन बाद में पुलिस को शिकायत कर दी।
रंगे हाथों पकड़ी गई ‘डॉक्टर तृषा’
पुलिस ने शिकायतकर्ता को 500-500 रुपये के 40 नोट (कुल 20,000 रुपये) दिए और 20 जुलाई को महिला को बीएसआर कॉलेज के पास बुलाया। वहां सादा कपड़ों में पुलिस पहले से तैनात थी। महिला जैसे ही पैसे ले रही थी, पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके पास से पहचान किए गए सभी नोट बरामद कर लिए गए।
नाम बदल-बदलकर करती थी ठगी
थानाप्रभारी विनोद सामरिया ने बताया कि महिला की पहचान मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित नानाखेड़ा इलाके की रहने वाली के रूप में हुई है। वह कभी तृषा खान, कभी तृषा राठौड़ और कभी डॉ. तृषा राठौर के नाम से लोगों को फंसाती थी। पूछताछ में महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
राजस्थान के कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
जांच में पता चला है कि इस महिला के खिलाफ 2003 से लगातार केस दर्ज होते आ रहे हैं। जयपुर के बनीपार्क, झोटवाड़ा, मानसरोवर, मालवीय नगर, अशोक नगर, जवाहर नगर, सांगानेर, आजाद नगर, जोबनेर और वैशाली नगर समेत कई थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अलवर में भी वह अरावली विहार, वैशाली नगर और सदर थाना इलाकों में इसी तरह की हनीट्रैप घटनाएं कर चुकी है।
‘सरिस्का घूमने आई हूं’, इसी बहाने लेती थी लिफ्ट
पुलिस के अनुसार महिला अक्सर कार सवारों से कहती थी कि वह सरिस्का घूमने आई है। वह अपनी बातों और आवाज़ की खनक से सामने वाले को प्रभावित करती थी। इसके बाद गाड़ी में नंबर एक्सचेंज कर धमकी भरे फोन करने लगती थी।
22 साल से हनीट्रैप का सिलसिला, पुलिस कर रही विस्तृत पूछताछ
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला 2003 से हनीट्रैप का गंदा खेल खेल रही है। कई बार नाम बदलकर, नए शहरों में जाकर रईसजादों को फंसाने का काम करती थी। फिलहाल पुलिस महिला से गहन पूछताछ कर रही है कि अब तक कितने लोग शिकार बने और क्या इसमें कोई संगठित गिरोह भी शामिल है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.