गंभीर की ग्राउंड्समैन से तीखी झड़प, प्रैक्टिस पिच की गड़बड़ी को लेकर विवाद, मामला हाथापाई तक पहुंचा

0
152369859

Sport News Desk: इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम और स्थानीय ग्राउंड स्टाफ के बीच बड़ा विवाद सामने आया है। भारतीय टीम जब अपने निर्धारित समय पर सुबह 9:30 बजे लंदन के मैदान में अभ्यास के लिए पहुंची, तो वहां प्रैक्टिस पिच गीली पाई गई, जिससे खिलाड़ियों की वॉर्म-अप के बाद की तैयारी बाधित हो गई। यही बात हेड कोच गौतम गंभीर को नागवार गुज़री और उन्होंने जब हेड ग्राउंड्समैन ली फॉर्टिस से बात की, तो मामला गाली-गलौज और धक्कामुक्की की कगार तक पहुंच गया।


क्या हुआ मैदान पर?

भारतीय टीम के खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ मैदान में सुबह 9:30 बजे पहुंचे थे। वॉर्म-अप के बाद जब टीम पिच पर अभ्यास के लिए गई तो वह पिच जो भारत के लिए आरक्षित थी, वह पूरी तरह गीली थी। कोच गौतम गंभीर, जो अपनी स्पष्टवादिता और आक्रामक रवैये के लिए मशहूर हैं, सीधे हेड ग्राउंड्समैन ली फॉर्टिस से मिलने पहुंचे।

गंभीर ने जब कहा कि “आप अपना काम ठीक से नहीं करते”, तो फॉर्टिस बुरी तरह भड़क गया। इसके बाद दोनों के बीच कड़ी बहस और गाली-गलौज हुई। ग्राउंड्समैन ने धमकी दी कि वो गंभीर की शिकायत करेगा, जिस पर गंभीर ने बीप-बीप करते हुए कहा – ‘जिससे कहना है जाकर कह दो।’ वातावरण इतना गर्म हो गया कि ग्राउंड्समैन उनकी ओर बढ़ा और हाथापाई की नौबत आ गई, लेकिन सितांशु कोटक और अन्य सपोर्ट स्टाफ ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया।


कमी किसकी थी?

सूत्रों की मानें तो इस पूरे मामले में पूरी गलती ग्राउंड स्टाफ की ही मानी जा रही है।

भारतीय टीम को सुबह प्रैक्टिस करनी थी, यह पहले से तय था।

ऐसे में पिच को तैयार और सूखा रखना ग्राउंड्समैन की जिम्मेदारी थी।

लेकिन जब खिलाड़ी पहुंचे, तो न सिर्फ पिच गीली थी, बल्कि बेसिक सुविधाएं भी ठीक से उपलब्ध नहीं थीं।


कई खिलाड़ी प्रैक्टिस में शामिल नहीं हुए

टीम मैनेजमेंट ने इस दिन को “ऑप्शनल प्रैक्टिस” के रूप में निर्धारित किया था।
इसलिए अधिकांश सीनियर खिलाड़ी होटल में ही रुके और आराम करना पसंद किया, जिनमें शामिल हैं:

शुभमन गिल (कप्तान)

केएल राहुल

रवींद्र जडेजा

वॉशिंगटन सुंदर

जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद सिराज

प्रैक्टिस में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, विकेटकीपर जगदीशन, शार्दुल ठाकुर और अभिमन्यु ईश्वरन शामिल थे।


गंभीर फिर चर्चा में

गौतम गंभीर, जो हाल ही में मैनचेस्टर टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी अपने तीखे बयानों से सुर्खियों में थे, इस बार अपने गुस्से की वजह से फिर खबरों में हैं।

उनका यह रवैया भले ही कुछ लोगों को तीखा लगे, लेकिन टीम हित में वह कोई भी समझौता नहीं करते, यह बात एक बार फिर उन्होंने साबित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed