मेलबर्न में हिंदू मंदिर पर नस्लीय हमला, दीवारों पर लिखे गए अपमानजनक शब्द

0
images (17)

मंदिर और एशियाई रेस्टोरेंट्स बने निशाना

Central News Desk: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर नस्लीय नफरत का शिकार बना है। मंदिर की दीवारों पर “गो होम”, “ब्राउन” जैसे अपमानजनक और गाली-गलौज वाले शब्द लिखे गए। यही नहीं, आसपास स्थित दो एशियाई रेस्टोरेंट्स की दीवारों पर भी इसी तरह के नस्लीय नारे लिखकर तोड़फोड़ की गई।

21 जुलाई की घटना, पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह घटना 21 जुलाई को मेलबर्न के बोरोनिया इलाके में हुई। पुलिस बोरोनिया और बेसवाटर क्षेत्रों में हुई चार ऐसी नस्लीय घटनाओं की जांच कर रही है। स्थानीय लोग इन घटनाओं के बाद गुस्से और डर में हैं।

हिंदू समुदाय में गुस्सा और चिंता
हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया (विक्टोरिया चैप्टर) के अध्यक्ष मकरंद भगवत ने इस घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा,
“हमारा मंदिर शांति और भक्ति का प्रतीक है। इस तरह के नफरत भरे शब्द हमारे विश्वास और संस्कृति पर सीधा हमला हैं।”

पूरे समाज के लिए खतरे की घंटी
यह घटना न केवल हिंदू समुदाय, बल्कि पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है। ऐसे नस्लीय हमले यह दर्शाते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी समुदायों के खिलाफ नफरत और असहिष्णुता किस हद तक बढ़ रही है।

पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने संदिग्ध गतिविधि देखी है, तो तुरंत सूचना दें ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed