Amethi News: भारतीय सेना को जल्द सौंपी जाएगी एके-203 राइफलों की पहली खेप,

Amethi News Desk: अमेठी के कोरवा स्थित एके-203 असॉल्ट राइफल फैक्टरी में शुक्रवार को रक्षा क्षेत्र की एक बड़ी हलचल देखी गई, जब सेंट्रल कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (GOC-in-C) लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन गुप्ता ने फैक्टरी का दौरा किया। यह फैक्टरी इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) के तहत संचालित है और आने वाले हफ्तों में भारतीय सेना को एके-203 राइफलों की पहली खेप सौंपे जाने की पूरी तैयारी हो चुकी है।
करीब ढाई घंटे तक चले इस निरीक्षण में लेफ्टिनेंट जनरल ने राइफल निर्माण की पूरी प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, असेंबली लाइन, फायरिंग टेस्टिंग रेंज और उत्पादन क्षमताओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने विशेष रूप से राइफल की फिनिशिंग, हैंडलिंग और परीक्षण प्रक्रिया को करीब से देखा और इन सभी कार्यों की तकनीकी दक्षता की सराहना की।
उन्होंने फैक्टरी की स्वच्छता, तकनीकी व्यवस्था और सुरक्षा मानकों को संतोषजनक बताया और कहा कि निर्माण में गुणवत्ता और समयबद्धता दोनों का बराबर ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उत्पादन विस्तार, निर्यात की संभावनाएं, और लॉजिस्टिक नेटवर्क को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन भी किया।
इस दौरे के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल और उपजिलाधिकारी आशीष सिंह भी मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज से फैक्टरी और उसके आसपास के क्षेत्र में सीआईएसएफ और स्थानीय प्रशासन की विशेष सतर्कता देखने को मिली।
इस महत्वपूर्ण निरीक्षण से स्पष्ट है कि भारत अब रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर एक ठोस कदम बढ़ा चुका है, और एके-203 जैसे अत्याधुनिक हथियारों की घरेलू आपूर्ति भारतीय सेना की रणनीतिक क्षमता को और मजबूत करेगी।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.