यूपी पंचायत चुनाव 2025: 15 जनवरी को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची

0
up-panchayat-chunav-2025-06-71a3dcfd10501eb90f0803f48c4a4c56-3x2

Central News Desk: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। कानपुर समेत सभी जिलों में 18 जुलाई से मतदाता सूची पुनरीक्षण और परिसीमन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस बार चुनाव से पहले मतदाताओं को नाम जुड़वाने और संशोधन कराने का पूरा मौका मिलेगा। प्रशासन ने पूरी कार्ययोजना जारी कर दी है।

14 अगस्त से शुरू होगा वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम

14 अगस्त से 22 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद 23 से 29 सितंबर के बीच बीएलओ घर-घर जाकर आवेदन की जांच करेंगे। 30 सितंबर से 6 अक्तूबर तक पांडुलिपि कार्यालय में जमा होगी, जिसके बाद 7 अक्तूबर से 24 नवंबर तक कंप्यूटर पर सूची तैयार की जाएगी।

15 जनवरी को आएगी अंतिम मतदाता सूची

अनंतिम सूची 5 दिसंबर को प्रकाशित होगी। इसके बाद 6 से 12 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। 13 से 19 दिसंबर के बीच उनका निस्तारण होगा। 24 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच पात्र मतदाताओं को सूची में जोड़ा जाएगा। अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को प्रकाशित होगी।

परिसीमन की प्रक्रिया भी 18 जुलाई से

शहरी क्षेत्रों के विस्तार और नई नगर पंचायतों के गठन के कारण ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के वार्डों का परिसीमन जरूरी हो गया है।

18 से 22 जुलाई तक ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का निर्धारण होगा।

23 से 28 जुलाई के बीच प्रस्तावित वार्डों की सूची तैयार कर प्रकाशित की जाएगी।

29 जुलाई से 2 अगस्त तक आपत्तियां ली जाएंगी।

3 से 5 अगस्त तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।

6 से 10 अगस्त के बीच फाइनल परिसीमन सूची जारी की जाएगी।

869 बीएलओ तैनात

जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए 869 बीएलओ तैनात किए गए हैं, जिन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। ये बीएलओ 14 अगस्त से 29 सितंबर तक घर-घर जाकर वोटर कार्ड बनवाने, नाम जोड़ने और संशोधन का कार्य करेंगे।

पिछली बार के आंकड़े

2021 में हुए पंचायत चुनाव में जिले की 590 ग्राम पंचायतों में करीब 12.53 लाख मतदाता पंजीकृत थे। इस बार मतदाताओं की संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है।

जिला पंचायत राज विभाग की ओर से वर्तमान 590 ग्राम पंचायतों को यथावत रखते हुए प्रस्तावित परिसीमन शासन को भेजा जा चुका है, जिस पर जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।


ADM विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि मतदाता सूची में किसी को वंचित न रहने देने के लिए सभी बीएलओ को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। चुनाव की तैयारियों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed