उन्नाव: डीएम के निर्देश पर भूमाफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 1.76 करोड़ की जमीन मुक्त कराई गई

0
Screenshot 2025-06-24 231540

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में प्रशासन ने दिखाई सख्ती, एसडीएम की मौजूदगी में चला बुलडोज़र

Unnao news Desk: गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गैर-अहतमली गांव में ज़िला प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 76 लाख रुपये मूल्य की शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर की गई, जिसमें एसडीएम की प्रत्यक्ष मौजूदगी और राजस्व टीम व पुलिस बल की सहभागिता से जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।

भूमाफियाओं पर शिकंजा, प्रशासनिक टीम सक्रिय

पिछले कुछ समय से प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि हरिहरपुर गैर अहतमली गांव में सरकारी जमीन पर कुछ भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया है और उस पर निर्माण की तैयारी चल रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम गौरांग राठी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

एसडीएम की निगरानी में हुई कार्रवाई, पुलिस बल तैनात

जैसे ही टीम गांव पहुंची, एसडीएम की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम व गंगाघाट पुलिस ने मोर्चा संभाला और जमीन को चिन्हित कर कब्जा हटवाया गया। कार्यवाही के दौरान मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

1.76 करोड़ की जमीन सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज, अतिक्रमण हटाया गया

जांच में पाया गया कि जिस भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था, वह राजस्व रिकॉर्ड में सरकारी भूमि के रूप में दर्ज है। भूमाफिया उस जमीन को प्लॉटिंग कर बेचने की कोशिश में थे। प्रशासन ने मौके पर जेसीबी लगाकर पूरी अवैध कब्जा हटवा दिया और भूमि को खाली कराकर दोबारा सरकारी स्वामित्व में दर्ज कराया।

डीएम ने चेताया: अवैध कब्जेदारों को बख्शा नहीं जाएगा

डीएम गौरांग राठी ने इस कार्रवाई को लेकर स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में सरकारी या आमजन की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed