ओडिशा से बोले पीएम मोदी: कांग्रेस का मॉडल था ‘अटकाना-लटकाना’, ट्रंप का न्योता ठुकराकर बोले – मुझे महाप्रभु की धरती पर आना था

0
202506203433076

Central News Desk: : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा दौरे पर थे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के बाद देश ने कांग्रेस का जो मॉडल देखा, उसमें न सुशासन था और न ही जनसाधारण का जीवन आसान था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विकास मॉडल की पहचान सिर्फ “अटकाना, लटकाना और भटकाना” थी, जबकि आज देश बीजेपी के सुशासन और तेज़ विकास के मॉडल को देख रहा है।

“कांग्रेस मॉडल – घनघोर करप्शन और अटकाव की नीति”

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा,

“आजादी के बाद दशकों तक देश में लोगों ने कांग्रेस का मॉडल देखा। उस मॉडल में न सुशासन था, न ही गरीब का जीवन आसान था। कांग्रेस ने विकास परियोजनाओं को अटकाया, लटकाया और घोटालों में डुबो दिया।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस का कार्यकाल भ्रष्टाचार और निर्णयहीनता से भरा हुआ रहा, जिससे देश की प्रगति में वर्षों की देरी हुई

“बीजेपी का मॉडल – विकास और विश्वास का रास्ता”

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में देश ने एक अलग ही दिशा पकड़ी है। बीजेपी सरकारों ने सिर्फ सरकार नहीं बदली, बल्कि सामाजिक और आर्थिक बदलावों की लहर शुरू कर दी।

“आज देश में कई राज्य ऐसे हैं जहां पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है। इन राज्यों में सिर्फ पार्टी की नहीं, सोच और नीति की भी क्रांति हुई है।”

ट्रंप का न्योता ठुकराया, ओडिशा को दी प्राथमिकता

पीएम मोदी ने G7 समिट से जुड़ा एक रोचक प्रसंग भी साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वह दो दिन पहले कनाडा में G7 सम्मेलन में भाग ले रहे थे, तब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें फोन कर वॉशिंगटन आने का न्योता दिया।

“ट्रंप ने कहा, ‘वॉशिंगटन होकर जाइए, साथ में खाना खाएंगे, बातें करेंगे।’ लेकिन मैंने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे तो ओडिशा, महाप्रभु की धरती पर आना है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा की जनता का स्नेह और भगवान जगन्नाथ की भक्ति उन्हें यहां खींच लाई।

ओडिशा को बताया आध्यात्मिक ऊर्जा की भूमि

अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने ओडिशा को “महाप्रभु की भूमि” बताते हुए कहा कि यह राज्य देश की आध्यात्मिक शक्ति का केंद्र है और यहां आना उनके लिए हमेशा एक भावनात्मक अनुभव होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed