अहमदाबाद विमान हादसे के बाद बीमा कंपनियों का मानवीय कदम: परिजनों को जल्द मिलेगा क्लेम, दस्तावेजी प्रक्रिया में ढील

0
lic-vacancy-2020-apply-online-for-lic-aao-ae-aa-recruitment-218-posts-notification-check-lic-posts-exam-pattern_202002146731

Central News Desk: अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे के बाद जहां देशभर में शोक की लहर है, वहीं बीमा कंपनियों ने पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने की दिशा में सराहनीय पहल की है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया को आसान और तेज करने का ऐलान किया है।

LIC ने दिया क्लेम में ढील का भरोसा

एलआईसी ने एक बयान में कहा कि विमान हादसे में जान गंवाने वाले पॉलिसीधारकों के परिजनों को क्लेम सेटलमेंट में कई तरह की रियायतें दी जाएंगी। खास बात यह है कि अब डेथ सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं होगा। इसके स्थान पर केंद्र/राज्य सरकार या एयरलाइन द्वारा जारी कोई भी आधिकारिक रिकॉर्ड या मुआवजे की पुष्टि भी प्रूफ ऑफ डेथ मानी जाएगी। एलआईसी ने यह भी कहा कि वे सभी दावेदारों तक सीधा संपर्क स्थापित कर जल्द से जल्द उनका क्लेम सेटलमेंट सुनिश्चित करेंगे।

दावेदार नजदीकी एलआईसी ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं या कॉल सेंटर नंबर 022-68276827 पर कॉल करके मदद पा सकते हैं।

बजाज आलियांज ने बनाया डेडिकेटेड क्लेम डेस्क

बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने भी मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए हादसे से प्रभावित अपने ग्राहकों के लिए डेडिकेटेड क्लेम सेटलमेंट डेस्क की स्थापना की है। कंपनी ने कहा कि मौत और विकलांगता से जुड़े मामलों को प्राथमिकता दी जाएगी और मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस के तहत क्लेम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

265 लोगों की गई जान

गौरतलब है कि अहमदाबाद में हुए इस भयावह एयर इंडिया प्लेन क्रैश में 265 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 242 यात्री विमान में सवार थे। यह हादसा देश के लिए एक बड़ा झटका है, और बीमा कंपनियों का यह कदम प्रभावित परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है।


यह पहल उन परिवारों को उम्मीद की एक किरण देती है, जो अपने अपनों को खोने के दर्द से गुजर रहे हैं। बीमा कंपनियों की संवेदनशीलता और तत्परता निश्चित ही सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *