ईरान-इजरायल युद्ध में भीषण मोड़: तेल अवीव पर 150 मिसाइलें, भारत सहित दुनिया के नेताओं से बात कर रहे नेतन्याहू

0
f59d7cb0-6994-11ef-8c32-f3c2bc7494c6.jpg

Image Source: Google news


तेल अवीव समेत कई शहरों में मिसाइल हमले, नेतन्याहू बोले- ‘अभी बहुत कुछ होना बाकी है’

Central News Desk: ईरान और इजरायल के बीच हालिया टकराव अब पूर्ण युद्ध का रूप ले चुका है। बीती रात ईरान ने ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3’ के तहत इजरायल की राजधानी तेल अवीव और यरुशलम पर एक साथ 150 से अधिक मिसाइलें दागीं। इन हमलों में लेबनान और जॉर्डन की सीमाओं से भी रॉकेट लॉन्च किए गए। जवाबी कार्रवाई में इजरायली सेना ने फिर से ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें अब तक 78 ईरानी नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है।

इजरायल ने दावा किया है कि उसने अपने एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम से अधिकतर मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। लेकिन तेल अवीव और उसके आसपास के क्षेत्रों में धमाकों की आवाज और धुएं के बादल देखे गए, जिससे आम नागरिकों में दहशत फैल गई।


प्रधानमंत्री नेतन्याहू का तीखा बयान
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए ईरानी जनता से अपील की कि वे मौजूदा इस्लामिक शासन से खुद को मुक्त करें। उन्होंने कहा,

“हम ईरान के खिलाफ सबसे बड़े सैन्य अभियानों में से एक – ऑपरेशन राइजिंग लायन – को अंजाम दे रहे हैं। हमारा उद्देश्य है ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरे को खत्म करना और ईरानी जनता को स्वतंत्रता दिलाना।”

उन्होंने यह भी कहा कि बीते 24 घंटों में उन्होंने ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडरों, वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों और मिसाइल सिस्टम को निशाना बनाया है, और आगे और कार्रवाई जारी रहेगी।


भारत और अन्य देशों से संपर्क में इजरायल
इस बीच इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जर्मन चांसलर, फ्रांस के राष्ट्रपति, और ब्रिटेन तथा रूस के प्रमुखों से संपर्क किया है। इजरायली पीएमओ ने जानकारी दी कि नेतन्याहू ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इजरायल की सुरक्षा जरूरतों से अवगत कराया और समर्थन मांगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा,

“इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने मुझे फोन कर स्थिति की जानकारी दी। मैंने भारत की चिंता जताई और क्षेत्र में जल्द से जल्द शांति व स्थिरता बहाल करने की जरूरत पर जोर दिया।”


भारत की प्रतिक्रिया: तनाव न बढ़ाने की अपील
भारत सरकार ने एक बयान में कहा कि वह ईरान-इजरायल तनाव को लेकर अत्यधिक चिंतित है और वह हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है। भारत ने दोनों देशों से संयम बरतने और किसी भी ऐसे कदम से बचने की अपील की है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed