बिना अनुमति बन रही अवैध कमर्शियल बिल्डिंग से मोहल्ले में मचा हड़कंप

Central News Desk:मनीराम बगिया इलाके में अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। निवासी राहुल जैन पुत्र स्वर्गीय प्रदीप जैन, मकान संख्या 32/89, मनीराम बगिया, कानपुर नगर ने संपादक के माध्यम से गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनके पड़ोसी सुमित कुमार बाजपेई, मकान संख्या 32/90 के स्वामी, द्वारा बिना केडीए (KDA) की अनुमति लिए एक बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मकान नंबर 32/89 और 32/90 के बीच 10 फीट का एक कमान पैसेज स्थित है, जो दोनों भवनों के बीच साझा रास्ता है। इस पर निर्माण को लेकर राहुल जैन द्वारा न्यायालय में वाद संख्या 121/2025 दायर किया गया था, जिस पर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) न्यायालय ने दिनांक 24 अप्रैल 2025 को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित किया था।

इसके बावजूद, सुमित कुमार बाजपेई द्वारा उक्त पैसेज की अनदेखी करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा गया। उन्होंने पुराने भवन को पूरी तरह तुड़वाकर बिना नक्शा पास कराए और बिना स्वीकृति लिए बेसमेंट खोदकर शटरिंग डाल दी है, तथा रविवार को स्लैब डलवाने की तैयारी भी पूरी कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि बेसमेंट लगभग 15 फीट गहराई तक खुदवाया गया है, जिससे आस-पास के मकानों को क्षति पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इससे न केवल इलाके की स्थिति बिगड़ेगी बल्कि 10 फीट चौड़ी सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। केडीए द्वारा गड्ढे भरने के लिए 7 दिन का समय दिया गया था, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय प्रशासन और नगर विकास प्राधिकरण से मांग की गई है कि इस अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आमजन की सुरक्षा और क्षेत्र की व्यवस्था बनी रह सके।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.