उत्तराखंड बस हादसा: केदारनाथ से बदरीनाथ जा रही टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी, 3 की मौत, 10 लापता, 8 घायल

Central News Desk: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब केदारनाथ से बदरीनाथ जा रही एक टैंपो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे के वक्त वाहन में ड्राइवर समेत 20 लोग सवार थे। अभी तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 यात्री लापता हैं और 8 लोग घायल हुए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
टैंपो ट्रैवलर के चालक सुमित कुमार के मुताबिक, एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ा और वह नदी में जा गिरा। हादसा रुद्रप्रयाग के धोलतीर क्षेत्र में हुआ। वाहन में सवार अधिकतर यात्री गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। लापता यात्रियों की तलाश के लिए सोनार डिवाइस मंगाई गई है ताकि नदी में डूबी टैंपो की लोकेशन का पता लगाया जा सके। रेस्क्यू में अब तक 8 घायलों को निकाला गया है, जिनमें से तीन को एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश स्थित एम्स भेजा गया है। बाकी घायलों का इलाज भी जारी है।
मृतक और लापता यात्रियों की पहचान
लापता लोगों की सूची में 10 नाम हैं, जिनमें महिलाएं, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। इनमें राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के निवासी हैं। वहीं घायलों में 7 वर्षीय बच्चा भव्य सोनी और 10 वर्षीय पार्थ सोनी सहित कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
सीएम धामी ने जताया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा –
“रुद्रप्रयाग में टैंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की खबर अत्यंत दुःखद है। राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। ईश्वर से सभी के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।”
नदी में डूबी बस की खोज जारी
अभी तक बस का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने नदी की गहराई में बस की तलाश के लिए विशेष उपकरण मंगवाए हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग लगातार संपर्क में हैं और हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.