यूपी के शिक्षकों को बड़ी सौगात: एआरपी, एसआरजी और डायट मेंटर के भत्ते में हुआ इज़ाफा,

0
c81cc30c-d8f6-4806-89aa-e9685ede7c12_1751283845247

Lucknow News Desk: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्य से जुड़े शैक्षिक संसाधन व्यक्तियों (ARP), राज्य स्तरीय संसाधन समूह (SRG) और डायट मेंटर के लिए बड़ी खबर है। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है, जिसमें इनके मासिक वाहन भत्ते और अन्य प्रोत्साहनों में वृद्धि की गई है।

क्या-क्या बदला गया है:

एआरपी और एसआरजी का वाहन भत्ता अब ₹2500 से बढ़ाकर ₹4500 प्रति माह कर दिया गया है।

डायट मेंटर का भत्ता ₹1000 से बढ़ाकर ₹2000 प्रति माह कर दिया गया है।

इसके अलावा, प्रत्येक को ₹500 प्रतिमाह स्वनिर्मित शिक्षण सामग्री तैयार करने के लिए अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।

प्रशिक्षण और भ्रमण की योजना:

शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर करने के लिए एआरपी और एसआरजी को सीमैट प्रयागराज में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

“निपुण भारत मिशन” के लक्ष्य को समय से पूरा करने वाले और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एआरपी, एसआरजी और डायट मेंटरों को अन्य राज्यों में शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जाएगा।

प्रदेश भर में लगभग 4,400 एआरपी, 225 एसआरजी और 885 डायट मेंटर इस अभियान से जुड़े हैं। ये सभी परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार और ‘निपुण विद्यालय’ निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

यह निर्णय निश्चित ही शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ शिक्षा के स्तर को और ऊंचाई देने में मदद करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *