यूपी-UNDP में हुआ बड़ा करार: 75 जिलों और 20 शहरों में बनेगी आपदा प्रबंधन की नई रूपरेखा

Lucknow News Desk: उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण (Disaster Risk Reduction) के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल करते हुए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के साथ 19.99 करोड़ रुपये के एक बड़े समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुए इस समझौते के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों और 20 प्रमुख शहरों में व्यापक आपदा प्रबंधन योजनाएं बनाई जाएंगी।
तीन साल का मेगा प्लान, 15 विभाग होंगे शामिल
इस योजना को अगले तीन वर्षों में चरणबद्ध रूप से लागू किया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए कुल 19.99 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस योजना में प्रदेश के 15 विभागों की विभागीय आपदा प्रबंधन योजनाएं विकसित होंगी और 10 विभागों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) भी तैयार की जाएगी।
शहरी और तकनीकी दृष्टिकोण से सशक्तिकरण
20 बड़े शहरों में जोखिम और संवेदनशीलता का आकलन करते हुए विशेष शहरी आपदा प्रबंधन योजनाएं तैयार की जाएंगी। साथ ही राज्य स्तरीय आपदा सूचना प्रणाली को मजबूत व एकीकृत किया जाएगा।
राहत आयुक्त कार्यालय में बनेगी PMU
सभी योजनाओं के समन्वय व क्रियान्वयन के लिए राहत आयुक्त कार्यालय में एक परियोजना प्रबंधन इकाई (PMU) की स्थापना की जाएगी। प्रशिक्षण, ICT उपकरणों की व्यवस्था और क्षमता निर्माण के लिए वर्कशॉप्स और मूल्यांकन अध्ययन भी कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि “आपदा प्रबंधन आज केवल एक चुनौती नहीं, बल्कि प्रशासन की अनिवार्य प्राथमिकता बन चुका है।” उन्होंने भरोसा जताया कि UNDP की तकनीकी मदद से प्रदेश की आपदा प्रबंधन प्रणाली को वैश्विक स्तर का बनाया जा सकेगा।
UNDP की भारत प्रमुख ने जताया सहयोग का भरोसा
इस दौरान यूएनडीपी की भारत प्रमुख एंजेला लुसीगी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और राज्य सरकार की दूरदर्शी सोच की सराहना की। उन्होंने नीति निर्माण से लेकर ज़मीनी क्रियान्वयन तक हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिया।
कुल मिलाकर, यह समझौता प्रदेश को न केवल आपदा प्रबंधन में अधिक सक्षम बनाएगा बल्कि इसे राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर उदाहरण भी बनाएगा।

Rashika Saxena is a young and energetic journalist. She keeps a keen eye on the issues happening in health, politics and film industry. Rashika has done a post graduate diploma in TV journalism