उन्नाव में 6 व्हाट्सएप ग्रुपों पर FIR — एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर IT एक्ट में सख्त कार्रवाई

0
31_01_2023-whatsapp_23315269

Whatsapp group

Unnao News Desk: जिले में सोशल मीडिया पर बढ़ते दुरुपयोग और आपत्तिजनक गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। पुलिस अधीक्षक (SP) दीपक भूकर के निर्देश पर 6 व्हाट्सएप ग्रुपों पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार, इन ग्रुपों में पिछले कई दिनों से आपसी विवाद, भड़काऊ पोस्ट और अभद्र भाषा का सिलसिला चल रहा था। कई सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत आरोप और उकसाने वाली टिप्पणियां की जा रही थीं, जिससे माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा था।

शिकायत मिलने के बाद एसपी दीपक भूकर ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में पुष्टि के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन और सदस्यों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से व्यवहार करने की अपील की है और स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ, अफवाह फैलाने वाली या अपमानजनक सामग्री पर अब सख्त नजर रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed