उन्नाव: लूटकांड की गुत्थी सुलझी, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, तीसरा भी चढ़ा हत्थे

0
F2GMKHabcAEbN6b

Unnao News Desk: उन्नाव के गंगाघाट क्षेत्र में हुई बड़ी लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में गठित टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो की गिरफ्तारी आज़ाद मार्ग पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में की गई, जबकि तीसरे को अलग से दबोचा गया।

गंगाघाट के पॉश इलाके में हुई थी वारदात

कुछ दिन पहले गंगाघाट के एक संभ्रांत कॉलोनी में लूटपाट की बड़ी वारदात हुई थी। बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर नकदी व ज़ेवरात पर हाथ साफ किया था। मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और गंगाघाट कोतवाली पुलिस को मिलाकर एक संयुक्त टीम गठित की।

नौकरानी के बेटे ने रची थी लूट की साजिश

जांच में जो सामने आया, वह चौंकाने वाला था। पुलिस को पता चला कि इस लूट की साजिश किसी बाहरी नहीं, बल्कि घर के अंदर से ही रची गई थी। दरअसल, घर में काम करने वाली नौकरानी के बेटे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई थी। उन्हें घर के भीतर-बाहर की पूरी जानकारी थी, जिसका उन्होंने फायदा उठाया।

मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश दबोचे गए

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बदमाश आज़ाद मार्ग की ओर जा रहे हैं। इसी दौरान जब पुलिस ने चेकिंग शुरू की तो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। उनके पास से अवैध असलहा, लूट का माल और बाइक बरामद की गई।

तीसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में

इसके बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी ट्रैक कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों से पूछताछ में वारदात की पूरी कहानी सामने आई है। एसपी दीपक भूकर ने इस सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी और कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed