हांगकांग पर तूफान विप्हा का कहर: नंबर 10 अलर्ट जारी, 500 फ्लाइट्स रद्द, जनजीवन ठप

Img. Credit: CNN
World News Desk: हांगकांग एक बार फिर आसमानी आफत की चपेट में है। रविवार सुबह 9:20 बजे, हांगकांग ऑब्ज़र्वेटरी ने सुपर टाइफून विप्हा को देखते हुए तूफानी चेतावनी का उच्चतम स्तर — सिग्नल नंबर 10 जारी कर दिया। इसका मतलब है कि शहर में 118 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, और हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं।
यह चेतावनी 2023 में आए टाइफून साओला के बाद पहली बार जारी की गई है, जब 86 लोग घायल हुए थे और सैकड़ों पेड़ उखड़ गए थे। अब एक बार फिर हांगकांग उसी संकट की ओर बढ़ रहा है।
पूरे शहर में सन्नाटा, आपात स्थिति लागू
तूफान का केंद्र हांगकांग से मात्र 50 किलोमीटर दक्षिण में है, लेकिन असर पूरे शहर में महसूस किया जा रहा है।
अब तक:
500 से ज़्यादा उड़ानें रद्द,
MTR की कई लाइनें, लाइट रेल और एयरपोर्ट एक्सप्रेस सेवा बंद, फेरी और बस सेवाएं ठप, स्कूल, बुक फेयर और अन्य सार्वजनिक आयोजन रद्द, 214 लोग सरकारी शेल्टरों में पहुंचे, और एक व्यक्ति तेज़ हवाओं से घायल हुआ है। हांगकांग एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर सक्रिय कर दिया है।
तूफान की ‘आंख’ से पहले की शांति है धोखा
मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि समुद्र के बढ़ते तापमान के कारण ऐसे तूफानों की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है। टाइफून विप्हा इसका ताजा उदाहरण है।
अगर तूफान की ‘आंख’ (eye of the storm) शहर के ऊपर से गुजरती है, तो कुछ देर के लिए वातावरण शांत हो सकता है, लेकिन इसके बाद तूफान और भी ज्यादा तबाही लेकर लौटता है।
इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए हांगकांग ऑब्ज़र्वेटरी ने लोगों से सुरक्षित स्थानों में ही रहने की सख्त अपील की है।
पड़ोसी देशों में भी तबाही
टाइफून विप्हा का असर हांगकांग तक सीमित नहीं है। फिलीपींस में 3 मौतें, 3 लोग लापता, और 370,000 से अधिक लोग प्रभावित वियतनाम के हैलोंग बे में नाव पलटने से 38 लोगों की मौत मकाऊ और चीन के दक्षिणी प्रांतों में भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी
वैज्ञानिकों की चेतावनी
जलवायु वैज्ञानिकों के अनुसार, ग्लोबल वॉर्मिंग और समुद्री तापमान में वृद्धि के कारण अब ट्रॉपिकल साइक्लोन पहले से कहीं ज्यादा शक्तिशाली और विनाशकारी हो रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है:
“हर नया तूफान अब पहले से ज़्यादा खतरनाक होता है। विप्हा जैसे सुपर साइक्लोन भविष्य की बड़ी चेतावनी हैं।”

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.