डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर लगाया टैरिफ, लेकिन भारत-चीन को किया बाहर – जानिए वजह

0
onvqvcpo_narendra-modi-donald-trump-modi-trump-pti_625x300_15_February_25

Image Credit: NDTV

Central News Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ वार की शुरुआत कर दी है। 90 दिनों की टैरिफ हॉल्ट मियाद खत्म होते ही सोमवार को उन्होंने 14 देशों पर भारी-भरकम शुल्क लगाने का ऐलान कर दिया। खास बात यह रही कि अमेरिका के करीबी माने जाने वाले जापान और दक्षिण कोरिया तक को नहीं बख्शा गया। इन दोनों देशों पर 25% टैरिफ लगाया गया है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका, कजाकिस्तान, मलेशिया, म्यांमार और बांग्लादेश जैसे देशों को भी टैरिफ के दायरे में लाया गया है।

भारत और चीन क्यों बचे?

ट्रंप ने इस बारे में खुद स्पष्ट किया कि चीन के साथ अमेरिका की ट्रेड डील फाइनल हो चुकी है, इसलिए उस पर नए टैरिफ लगाने की जरूरत नहीं है। वहीं भारत के साथ ट्रेड डील लगभग अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा, “यूके और चीन के साथ डील हो चुकी है, भारत के साथ डील फाइनल होने के बेहद करीब है।”

भारत के साथ अटका मामला

हालांकि भारत और अमेरिका के बीच कुछ मुद्दों पर बातचीत अभी भी चल रही है। बताया जा रहा है कि भारत अपने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए डेयरी उत्पादों को लेकर सतर्क है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहले ही कह चुके हैं कि किसानों के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा।

बांग्लादेश पर भारी टैरिफ, भारत को फायदा

भारत के पड़ोसी बांग्लादेश पर अमेरिका ने 35% टैरिफ लगा दिया है, खासतौर पर कपड़ा निर्यात पर। इसका सीधा असर यह होगा कि अमेरिकी कंपनियां अब बांग्लादेश की बजाय भारत जैसे देशों की ओर रुख करेंगी। इसका फायदा भारतीय टेक्सटाइल उद्योग को मिला है, जिसके चलते गोकलदास एक्सपोर्ट्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स, केपीआर मिल्स और अरविंद मिल्स जैसे कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है।

यह फैसला अमेरिका की व्यापार रणनीति में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है, जो आने वाले समय में भारत-अमेरिका संबंधों को नई दिशा दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed