टीएमसी में आंतरिक कलह: गैंगरेप पर विवादित बयान को लेकर कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा आमने-सामने

Central News Desk: पश्चिम बंगाल के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में बयानबाजी अब तृणमूल कांग्रेस (TMC) के भीतर गंभीर विवाद का कारण बन गई है। पार्टी सांसद कल्याण बनर्जी के विवादित बयान पर पार्टी ने सार्वजनिक रूप से दूरी बना ली, लेकिन अब यह मुद्दा कल्याण बनर्जी और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बीच व्यक्तिगत हमले का रूप ले चुका है।
गैंगरेप पर बयान से शुरू हुआ विवाद
साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले पर कल्याण बनर्जी के एक आपत्तिजनक बयान की तीखी आलोचना हुई थी। बयान के खिलाफ पार्टी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मत है, जिससे पार्टी का कोई संबंध नहीं है।

महुआ मोइत्रा की तीखी प्रतिक्रिया
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बिना नाम लिए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कल्याण बनर्जी की आलोचना करते हुए लिखा—
“हर राजनीतिक पार्टी में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो महिलाओं के प्रति नफरत से भरे होते हैं। यह सिर्फ भाजपा तक सीमित नहीं है। हम सबको अपने-अपने घरों को भी साफ रखना होगा।
कल्याण बनर्जी का पलटवार, निजी हमले में बदल गया विवाद
महुआ की टिप्पणी के बाद कल्याण बनर्जी भड़क उठे और जवाब में बेहद व्यक्तिगत बयान दे डाला। उन्होंने कहा:
“महुआ हनीमून मनाकर वापस भारत आईं और मुझसे झगड़ने लगीं! वह मुझ पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाती हैं, जबकि उन्होंने 40 साल की शादी तोड़कर 65 साल के व्यक्ति से शादी की है। क्या यह किसी महिला को चोट नहीं है?”
इतना ही नहीं, कल्याण ने आगे यह भी कहा कि—
“एक ऐसी सांसद जिसे नैतिकता के उल्लंघन के कारण संसद से निकाला गया, वह मुझे उपदेश दे रही है।
पार्टी पर भी दबाव, आधिकारिक रुख से बचती दिखी TMC
टीएमसी ने पहले ही कल्याण बनर्जी के बयान से दूरी बना ली थी, लेकिन अब दोनों सांसदों के बीच खुली लड़ाई पार्टी के लिए राजनीतिक असहजता पैदा कर रही है। अभी तक पार्टी नेतृत्व ने इस ताज़ा वाकयुद्ध पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की है।
मामला क्यों है संवेदनशील?
गैंगरेप जैसे गंभीर अपराध पर विवादित टिप्पणी, उस पर महिला सांसद की आलोचना और फिर जवाब में व्यक्तिगत चरित्र पर हमला, इन सभी घटनाओं ने न केवल TMC की आंतरिक एकता पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि यह दिखाता है कि राजनीतिक दलों में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षित अभिव्यक्ति को लेकर कितनी चुनौतियां मौजूद हैं।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.