बिहार में बढ़ते अपराधों पर तेजस्वी यादव का तीखा हमला: “किस भरोसे जिए आम नागरिक?”

Bihar News Desk: बिहार में लगातार हो रही हत्याओं और अपराध की वारदातों को लेकर राज्य की सियासत गर्मा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार देर रात एक तीखा ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी एनडीए सरकार पर अपराधियों से सांठगांठ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब राज्य में आम आदमी खुद को बेहद असुरक्षित महसूस कर रहा है।
तेजस्वी यादव ने लिखा –
“इतने मर्डर हो रहे हैं कि कोई गिन भी नहीं सकता। बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े-मकौड़ों से भी सस्ता हो गया है।”
ताबड़तोड़ हत्याओं का हवाला देकर सरकार पर हमला
तेजस्वी यादव ने ट्वीट में हाल के दिनों में हुई हत्याओं की घटनाएं गिनाईं –
सीतामढ़ी में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
पटना में दुकानदार की हत्या
नालंदा में नर्स को गोली मारी गई
खगड़िया में युवक की हत्या
गया और नालंदा में दो-दो लोगों की जान ली गई
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि राज्य भर में “सरकारी गुंडों की गोलियां” चल रही हैं और “सत्ताधारी नेताओं की बोलियां” अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं।
“जाति खोजने में व्यस्त है सरकार, अपराधियों की पकड़ नहीं”
तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश सरकार और उसके अधिकारी अपराधियों की जाति पहचानने में व्यस्त हैं, उन्हें पकड़ने या कानून का राज स्थापित करने में नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य में सुशासन की बजाय अब “गुंडा राज” हावी है।
आम नागरिक की सुरक्षा पर सवाल
तेजस्वी ने पूछा –
“अगर दिनदहाड़े नर्स, दुकानदार और व्यवसायी मारे जा सकते हैं, तो आम नागरिक किस भरोसे जिए?”
उनके इस बयान ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर अपराध बनाम सुशासन की बहस को हवा दे दी है। विपक्ष के तेवर तीखे हो गए हैं और जनता के बीच भी बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता गहराई है।
सरकार की चुप्पी
अब तक राज्य सरकार की ओर से तेजस्वी यादव के आरोपों या ट्वीट पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन विपक्ष की लगातार बयानबाजी और घटनाओं की श्रृंखला ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.