Axiom-4 मिशन: आज धरती पर लौटेंगे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, माता-पिता ने भोलेनाथ से की प्रार्थना

0
image-71

Central News Desk: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज Axiom-4 मिशन की सफलता के बाद धरती पर लौटने वाले हैं। 18 दिनों की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद अब कुछ ही घंटों में उनका सफर पृथ्वी के लिए शुरू होगा। इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर शुभांशु के परिवार में उत्साह और भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।


माता-पिता की सुबह की शुरुआत मंदिर और प्रार्थना से

शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला और मां आशा शुक्ला लखनऊ स्थित अपने आवास पर सुबह मंदिर गए और घर में पूजा-अर्चना की। एएनआई से बातचीत में पिता ने कहा, “हमने भोलेनाथ से प्रार्थना की है कि बेटा और उसके साथ सभी यात्री सुरक्षित धरती पर लौटें। हमें उन पर बहुत गर्व है।”


“कभी नहीं सोचा था बेटा इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा” — पिता

शंभू दयाल शुक्ला भावुक होकर कहते हैं, “हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि हमारा बेटा एक दिन अंतरिक्ष में जाएगा। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि ऐसा बेटा हमें मिला, जिसके नाम से आज लोग हमें पहचानते हैं।”


“हम उसका भव्य स्वागत करेंगे” — मां आशा की भावुक अपील

शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने कहा, “हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह अपना मिशन सफलतापूर्वक पूरा करें और जल्द ही धरती पर लौटकर हमसे मिलें। हम उनके स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके आने का बेसब्री से इंतजार है।”


भारत को मिला नया गौरव, परिवार को जीवन भर की स्मृति

Axiom-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला तीन अन्य अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के साथ अंतरिक्ष में भेजे गए थे। यह मिशन भारत के लिए गर्व का क्षण है और शुक्ला परिवार के लिए जीवन भर की सबसे कीमती स्मृति बन गया है।


आज शाम को होगी अनडॉकिंग, मिशन की वापसी का शुभारंभ

आज शाम को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अनडॉकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद शुभांशु और उनके साथी धरती के लिए रवाना होंगे। परिवार के साथ-साथ पूरा देश इस गौरवपूर्ण पल का साक्षी बनने के लिए उत्साहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *