संभल की प्रेम कहानी: 2 बच्चों की मां को हुआ 20 साल छोटे लड़के से प्यार, बेटियों संग घर छोड़कर रचाई शादी

Sambhal News Desk: कहते हैं “प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है और उम्र की कोई सीमा नहीं होती”, उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया। यहां दो बेटियों की मां को अपने से 20 साल छोटे युवक से प्यार हो गया और वह उसे पाने के लिए अपना घर, पति और ससुराल तक छोड़ आई।
युवक के साथ चली गई, पति और सास देखते रह गए
टीवी9 की रिपोर्ट के मुताबिक, विवाद तब बढ़ा जब महिला अपने प्रेमी के गांव छजलैट (मुरादाबाद) पहुंची। वहां से खबर मिलने पर उसका पति और सास उसे समझाने पहुंचे, लेकिन महिला ने साफ इनकार कर दिया। उसने दोनों बेटियों (16 और 13 साल) के साथ प्रेमी के साथ ही रहने का फैसला किया और पति को उसका मंगलसूत्र लौटा दिया।
थाने में हंगामा, फिर रचाई शादी
पूरा मामला थाने तक पहुंचा। शाम से देर रात तक थाने में पंचायत और विवाद चला, लेकिन महिला अपने फैसले पर अडिग रही। आखिरकार उसने वहीं युवक से शादी रचाई और बच्चों को भी साथ रखने की बात कही, जिसे युवक ने भी मान लिया। यह सुनकर पुलिस, सास और महिला का पूर्व पति हैरान रह गए।
लोगों में चर्चा, मोहब्बत में सब जायज?
यह पूरा मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कह रहे हैं कि भले ही यह मामला समाज की नजरों में अजीब लगे, लेकिन मोहब्बत में उम्र, रिश्ता, जिम्मेदारी और परंपरा जैसे शब्द कई बार बेमानी हो जाते हैं।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.