PK के बयान से गरमाई बिहार की राजनीति, चिराग, मोहन भागवत और दिलीप जायसवाल पर बोला हमला

Bihar News Desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के एक बयान ने सियासत को गर्म कर दिया है। जहानाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भाजपा से लेकर आरएसएस और एलजेपी नेताओं तक पर तीखा हमला बोला।
चिराग पासवान को घेरा
जहानाबाद के मारवाड़ी धर्मशाला में हुए प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने चिराग पासवान को निशाने पर लेते हुए कहा,
“बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” का नारा देने वाले चिराग आज खुद केंद्र सरकार में मंत्री हैं। उनकी पार्टी के 5 सांसद जीत चुके हैं, लेकिन बिहार के लिए क्या किया?”
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब इन नारों से ज्यादा नतीजे चाहती है। पीके ने चिराग पर वादों और कार्यों के बीच की दूरी को उजागर करने का प्रयास किया।
मोहन भागवत पर टिप्पणी को बताया ‘भ्रम फैलाने वाला बयान’
प्रशांत किशोर से जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 75 वर्ष की उम्र में पद छोड़ने के बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने दो टूक कहा—
“अगर इसमें कोई गंभीरता होती तो चुनाव से पहले ही इस पर कदम उठाया जाता। अब जब मोदी जी सत्ता में लौट चुके हैं, तो वे पद नहीं छोड़ने वाले।”
उन्होंने मोहन भागवत के बयान को “जनता को भ्रमित करने की कोशिश” करार दिया और कहा कि ऐसे बयानों का कोई वास्तविक असर नहीं होता।
दिलीप जायसवाल पर गंभीर आरोप
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा,
“उन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, और उन्होंने जबरन एक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा किया है। फिर भी बीजेपी चुप है।”
उन्होंने बीजेपी को सीधी चुनौती देते हुए कहा—
“अगर मेरे आरोप झूठे हैं, तो बीजेपी या दिलीप जायसवाल मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा करें।”
प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया कि “पार्टी विद डिफरेंस” कहने वाली बीजेपी अपने ही नेताओं के भ्रष्टाचार पर चुप क्यों रहती है?”
चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ा
बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर के इस तीखे बयान से गर्माहट आ गई है। जहां एक ओर विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा मिला है, वहीं एनडीए खेमे में इससे बेचैनी देखी जा रही है। अब देखना होगा कि चिराग पासवान, मोहन भागवत या बीजेपी इस बयान का कोई जवाब देते हैं या इसे नजरअंदाज करते हैं।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.