PM मोदी का बिहार-बंगाल दौरा: 12,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित

Image Credit: AAJ TAK
Bihar News Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात दी। उन्होंने दोनों राज्यों में करीब 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण किया। पीएम मोदी का यह दौरा कनेक्टिविटी, ऊर्जा, रेलवे, सड़क, डिजिटल इंडिया और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में बड़ा प्रभाव डालने वाला माना जा रहा है।
बिहार को 7,200 करोड़ रुपये की योजनाएं
प्रधानमंत्री ने बिहार के मोतिहारी से अपने दौरे की शुरुआत की। यहां उन्होंने 7,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें रेलवे, सड़क, आईटी, ग्रामीण विकास, और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कई अहम परियोजनाएं शामिल रहीं।
रेलवे क्षेत्र:
समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल खंड पर ऑटोमेटेड सिग्नलिंग
दरभंगा-थलवाड़ा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर दोहरीकरण
दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण (4080 करोड़ रुपये की परियोजना)
पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव हेतु डिपो
सड़क और कनेक्टिविटी:
एनएच-319 पर आरा बाईपास की 4-लेनिंग
आरा-मोहनिया और पटना-बक्सर मार्गों को जोड़ेगा नया बाईपास
डिजिटल और IT सेक्टर:
दरभंगा और पटना में STPI केंद्रों का उद्घाटन
डिजिटल स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी को मिलेगा नया आधार
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
पीएम मोदी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत राज्य की 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12,000 परिवारों को घरों की चाबियां दी गईं और 40,000 से अधिक लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी की गई।
चार नई अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री ने राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार, दरभंगा से लखनऊ और मालदा टाउन से लखनऊ के बीच चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पश्चिम बंगाल को मिली 5,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं
बिहार दौरे के बाद प्रधानमंत्री दुर्गापुर पहुंचे, जहां उन्होंने पश्चिम बंगाल के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
दुर्गापुर-कोलकाता गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित
पीएम मोदी ने दुर्गापुर से कोलकाता तक 132 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित की। यह पाइपलाइन प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत 1,190 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है और पूर्व बर्धमान, हुगली व नादिया जिलों से होकर गुजरती है। इससे लाखों घरों को पाइप से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति संभव होगी।
बांकुरा और पुरुलिया में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना
प्रधानमंत्री ने बीपीसीएल की 1,950 करोड़ रुपये की CGD परियोजना की आधारशिला भी रखी, जो PNG, CNG और औद्योगिक उपयोग के लिए गैस आपूर्ति को सुगम बनाएगी और स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा देगी।
ऊर्जा और रेल परियोजनाएं भी शामिल
दुर्गापुर और रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन में FGD प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली का उद्घाटन किया गया (1,457 करोड़ रुपये)
पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन (36 किमी) के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया गया (390 करोड़ रुपये)
इससे जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, रांची और कोलकाता के बीच रेल संपर्क में सुधार होगा
पीएम मोदी का बयान – ऐतिहासिक दिन
प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा,
“बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है। यह दिन पूर्वी भारत के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा।”
राजनीतिक बयानबाज़ी भी हुई तेज
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य टीएमसी के कुशासन से जूझ रहा है और जनता को भाजपा से उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा पूर्वी भारत के विकास की रफ्तार को नई दिशा देने वाला साबित हो रहा है। बुनियादी ढांचे, गैस आपूर्ति, रेल कनेक्टिविटी, डिजिटल इंडिया और महिला सशक्तिकरण से जुड़े इन प्रयासों को 2024-25 के लोकसभा चुनावों से पहले सरकार की विकास प्राथमिकता के तौर पर देखा जा रहा है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.