“भारत से कुछ तो सीखो!” — पाकिस्तानी सांसद गोहर अली खान का बड़ा बयान, कहा- AI और हेल्थ में मोदी सरकार की सोच काबिल-ए-तारीफ

Central News Desk: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तानी सांसद गोहर अली खान का एक बयान चर्चा में है। अपने हालिया संसद भाषण में उन्होंने न सिर्फ भारत की तकनीकी और स्वास्थ्य नीतियों की सराहना की, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की खुलकर तारीफ भी की। गोहर अली खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
AI रिसर्च पर भारत की दूरदृष्टि की तारीफ
गोहर अली खान ने भारत के बजट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर रिसर्च के लिए 500 करोड़ रुपये के आवंटन को भविष्य की जरूरतों को समझने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा, “भारत सरकार ने AI जैसी क्रांतिकारी तकनीक में निवेश कर यह दिखा दिया है कि वे आने वाले समय की तैयारी कर रहे हैं।”
इसके मुकाबले उन्होंने पाकिस्तान के बजट की आलोचना की, जिसमें AI का कोई उल्लेख तक नहीं किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने इस दिशा में कदम नहीं उठाया, तो वह तकनीकी दौड़ में काफी पीछे रह जाएगा।
“हेल्थ में भी भारत से सीखें शहबाज सरकार”
सांसद गोहर अली खान ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत की पहल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी ने हाल ही में भारत में 10,000 नई मेडिकल सीटों की घोषणा की है, जो कि एक बड़ा और दूरगामी कदम है।” उन्होंने इसे ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशों की रणनीति से तुलना करते हुए सराहा।
उन्होंने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “हमारे यहां स्वास्थ्य बजट में कटौती हो रही है, जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमें भारत से सीखना चाहिए, जो जनता की भलाई के लिए नीतियां बना रहा है।”
भारत की तारीफ, वो भी संसद में!
भारत-पाकिस्तान संबंधों के इतिहास को देखते हुए एक पाकिस्तानी सांसद का भारत और प्रधानमंत्री मोदी की खुले मंच से प्रशंसा करना आश्चर्यजनक माना जा रहा है। खासतौर पर तब, जब अप्रैल 2025 में हुए पहलगाम आतंकी हमले और भारत के जवाबी ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत पूरी तरह बंद है।
गोहर अली खान का बयान दोनों देशों के बीच संवाद की संभावना का एक छोटा लेकिन अहम संकेत माना जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि “भारत की विकास नीतियों से प्रेरणा लेकर पाकिस्तान भी तकनीकी और सामाजिक क्षेत्रों में नई दिशा अपना सकता है।”

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.