असदुद्दीन ओवैसी का सरकार से तीखा सवाल: पाकिस्तान से व्यापार बंद, लेकिन क्रिकेट क्यों?

0
asaduddin_owaisi_1-sixteen_nine_0-sixteen_nine

Central News Desk: संसद के मानसून सत्र के छठे दिन लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर जोरदार बहस हुई। इस दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री खुद कहते हैं कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते,” तो फिर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेले जा रहे हैं?


ओवैसी का तंज: 26 जवान शहीद, फिर भी क्रिकेट!

ओवैसी ने संसद में कहा कि,

“पहलगाम हमले में हमारे 26 जवान शहीद हो गए। इसके बावजूद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेला जा रहा है। यह बेहद निंदनीय है। जब व्यापार बंद है तो खेल की इजाजत क्यों?”

उन्होंने सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग करते हुए सवाल किया कि – “अगर सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद आतंकवाद नहीं रुका तो फिर समाधान क्या है?”


कांग्रेस का निशाना: पीएम विदेश से लौटे लेकिन पहलगाम नहीं गए

कांग्रेस सांसद सप्तागिरि शंकर उलाका ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पीएम विदेश दौरे से बीच में लौटे, लेकिन पहलगाम न जाकर बिहार चले गए।

“प्रधानमंत्री का संसद में न होना दुखद है। देश इस समय जवाब चाहता है।”


भाजपा का पलटवार: कांग्रेस ने पाकिस्तान का बचाव किया

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि

“कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के सबसे बड़े पैरोकार बन चुके हैं। कभी वे हिंदू आतंकवाद की बात करते हैं, कभी पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हैं।”

उन्होंने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री खुद आदमपुर एयरबेस पहुंचे और सेना का मनोबल बढ़ाया।


अनुराग ठाकुर का तीखा प्रहार: कांग्रेस = इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस

भाजपा सांसद ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि

“कांग्रेस अब इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस बन चुकी है। बाटला हाउस एनकाउंटर में शहीद पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि नहीं दी गई। सेना के लिए नहीं, आतंकियों के लिए आंसू बहाए गए।”

उन्होंने यह भी कहा कि सिंधु जल संधि रद्द कर दी गई है और पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया गया है कि

“अब पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।”


सीपीआईएम का सवाल: ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों चुप्पी?

सीपीआईएम सांसद एस. वेंकटेशन ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि

“उन्होंने तमिलनाडु में चोल साम्राज्य की बात की, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र नहीं किया। अगर चोलों के जमाने में कोई विदेशी नेता ऐसा ऐलान करता तो उसे जिंदा नहीं छोड़ा जाता।”

लोकसभा में विपक्ष ने सरकार को आतंकवाद, पहलगाम हमला और पाकिस्तान से रिश्तों पर घेरने की कोशिश की। असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस ने जहां सरकार से क्रिकेट मैच पर सवाल उठाए, वहीं भाजपा ने कांग्रेस को पाकिस्तान समर्थक करार देते हुए करारा जवाब दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed