मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर शाहरुख पठान मुठभेड़ में ढेर, एसटीएफ को बड़ी सफलता

Merut News Desk: मेरठ एसटीएफ ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए माफिया मुख्तार अंसारी और गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के गैंग से जुड़े कुख्यात शार्प शूटर शाहरुख पठान को मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा तिराहे पर हुई।
सूचना पर की गई घेराबंदी, जवाब में की ताबड़तोड़ फायरिंग
एसटीएफ एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि शाहरुख पठान की लोकेशन की सूचना मिलते ही टीम ने बिजोपुरा तिराहे पर घेराबंदी की। जैसे ही कार सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया, उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने उसे मौके पर ही मार गिराया।
एक दर्जन से अधिक मुकदमे, पुलिस कस्टडी में कर चुका था हत्या
शाहरुख पठान मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र के मोहल्ला खालापार का निवासी था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, और आर्म्स एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। एएसपी के मुताबिक, वह पूर्व में पुलिस कस्टडी के दौरान भी हत्या कर चुका है। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि बेहद खतरनाक रही है।
पिस्तौल, कारतूस और वाहन बरामद, गिरोह की भूमिका की जांच जारी
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने तीन पिस्तौल, 60 से अधिक कारतूस और एक कार बरामद की है। इसके अलावा एक 9 एमएम की देसी पिस्टल भी शाहरुख के पास से मिली है। एसटीएफ शाहरुख के नेटवर्क और उसके संपर्क में रहे अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
प्रदेश में संगठित अपराध के खिलाफ सख्त संदेश
मेरठ एसटीएफ की इस कार्रवाई को राज्य में सक्रिय माफिया नेटवर्क के खिलाफ एक कड़ा संदेश माना जा रहा है। शाहरुख की मौत से मुख्तार अंसारी गिरोह को बड़ा झटका लगा है और पुलिस अब उसके सहयोगियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.