बारिश ने फिर डुबोया लखनऊ का चारबाग: स्टेशन के बाहर जलजमाव से यात्रियों की आफत

0
WhatsApp Image 2025-07-13 at 10.45.50 PM

Centrtal News Desk: राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह हुई मूसलधार बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी। शहर के व्यस्तम क्षेत्रों में शामिल चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। यात्रियों को घुटनों तक भरे पानी में कीचड़ और गंदगी के बीच स्टेशन तक पहुंचना पड़ा।

यात्रियों की परेशानी चरम पर, ट्रेन पकड़ना हुआ मुश्किल

चारबाग रेलवे स्टेशन का यह नजारा किसी संकट से कम नहीं था। जिन यात्रियों को समय पर ट्रेन पकड़नी थी, वे बैग और बच्चों को उठाए हुए, पानी में छप-छप करते हुए स्टेशन की ओर भागते दिखे। ऑटो-रिक्शा चालकों ने पानी में फंसे अपने वाहन किनारे कर दिए, जिससे सार्वजनिक परिवहन भी बाधित हो गया। महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों के लिए यह जलजमाव किसी मुसीबत से कम नहीं रहा।

हर साल दोहराई जाती है जलनिकासी की विफलता

स्थानीय दुकानदारों और ऑटो चालकों ने बताया कि यह समस्या हर साल होती है। “हर बार बारिश होती है, और हर बार चारबाग डूबता है,” एक दुकानदार ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा। नगर निगम की ओर से जलनिकासी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है। हर मानसून में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की बातें होती हैं, लेकिन हालात वही के वही हैं।

शाम तक भी कई जगहों पर पानी भरा रहा और यातायात पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर जलनिकासी की प्रभावी व्यवस्था की जाए ताकि हर साल लोगों को इस तरह की परेशानियों से न गुजरना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed