कानपुर में दिनदहाड़े लूट: सराफा व्यापारी से मारपीट कर ले उड़े लाखों के जेवर, स्कूटी में लगे GPS ने खोला सुराग

0
images (21)

Central News Desk: कानपुर के महाराजपुर इलाके में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर लौट रहे एक सराफा व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में रोककर हमला कर दिया। लुटेरों ने पहले स्कूटी में टक्कर मारी, फिर व्यापारी को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया और लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और स्कूटी लेकर फरार हो गए।

पीड़ित व्यापारी अनिल वर्मा, जो टौंस चौराहे पर ‘यादव ज्वैलर्स’ नाम से दुकान चलाते हैं, रोज़ की तरह शाम करीब साढ़े छह बजे स्कूटी से घर जा रहे थे। तभी घाटूखेड़ा के पास दो बाइकों पर आए छह बदमाशों ने उनकी स्कूटी रोक ली। सफेद अपाचे बाइक से जानबूझकर टक्कर मारी और फिर उन्हें घेरकर बेरहमी से पीट डाला।

स्कूटी, मोबाइल, चाबी सब ले गए

बदमाश व्यापारी का मोबाइल फोन, दुकान की चाबी और स्कूटी भी छीन ले गए। स्कूटी की डिक्की में रखे बैग में करीब 3.5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और 40 हजार रुपये नकद भी लूट लिए गए। व्यापारी को हाथ और सिर में गंभीर चोटें आईं हैं।

पुलिस उलझती रही थानों की सीमा में

मौके पर पहुंची पुलिस सबसे पहले यह तय करने में उलझ गई कि मामला महाराजपुर थाना संभाले या नर्वल थाना? पीड़ित तड़पता रहा, लेकिन सीमा विवाद के चलते कार्रवाई देर से शुरू हुई। आखिरकार अधिकारियों के निर्देश पर महाराजपुर थाने में लूट की एफआईआर दर्ज की गई।

GPS से मिली स्कूटी, लेकिन खाली

अनिल वर्मा की स्कूटी में GPS सिस्टम लगा हुआ था, जिससे पुलिस ने स्कूटी को करीब 13 किलोमीटर दूर नर्वल मोड़ के पास बरामद कर लिया। हालांकि, डिक्की पहले ही तोड़ी जा चुकी थी और बैग गायब था।

पुलिस की छह टीमें जांच में लगीं

घटना के बाद DCP पूर्वी सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि छह टीमें गठित की गई हैं, फॉरेंसिक जांच चल रही है और आसपास के CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा किया गया है।

व्यापारियों में आक्रोश

घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी संगठनों में गुस्सा फैल गया। आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed