उन्नाव में निकली भव्य जगन्नाथ रथयात्रा: श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा का अद्भुत संगम, प्रशासन की मुस्तैदी रही काबिले-तारीफ

0
WhatsApp Image 2025-06-27 at 11.57.37 PM

Unnao News Desk: श्रीश्री जगन्नाथ रथयात्रा का 29वां वर्ष इस बार उन्नाव के लिए आस्था, उत्साह और अनुशासन का प्रतीक बनकर सामने आया। आदर्शनगर स्थित दीनेश्वर मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा पूरे शहर में भक्ति और भव्यता का वातावरण रचती रही। प्रशासन की सख्त निगरानी और सेवा कार्यों की सुंदर व्यवस्थाओं ने इस आयोजन को सफलतम बना दिया।

पूजन और रथ खींचने से हुई यात्रा की शुरुआत

प्रातः भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ और सुभद्रा की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना के साथ रथयात्रा का शुभारंभ हुआ। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने स्वयं रथ की रस्सी खींची और श्रद्धालुओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। सैकड़ों भक्त जयकारों, घंटों और शंखध्वनि के साथ वातावरण को भक्तिमय करते रहे।

मोर नृत्य, झांकियां और रंगबिरंगे परिधान बने आकर्षण

वृंदावन से आए कलाकारों ने मोर-मोरनी की झांकी और मयूर नृत्य से समां बांध दिया। भव्य झांकियों में भगवान कृष्ण की लीलाएं, रामायण दृश्य और संत परंपरा को सुंदर रूप में दर्शाया गया। बच्चों और युवाओं की नृत्य करती टोलियां, सजीव झांकियां और पारंपरिक वेशभूषा श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करती रहीं।

जगह-जगह पुष्पवर्षा और लड्डू होली ने भक्ति को दिया रंग

देशी-विदेशी फूलों से सजे रथ पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह आरती और पुष्पवर्षा की। कुछ स्थानों पर लड्डू होली का आयोजन हुआ, जिसने उत्सव को और रंगीन बना दिया। सब्जी मंडी क्षेत्र में सतरंगी आतिशबाजी ने शाम को रोशन कर दिया।

108 दीपकों से आरती, प्रसाद और भंडारे ने बढ़ाई गरिमा

विश्राम स्थल पर 108 श्रद्धालुओं द्वारा 11-11 दीपकों से सामूहिक आरती की गई। इसके पश्चात समिति अध्यक्ष राम प्रकाश चौरसिया और महामंत्री विजय गुप्त के नेतृत्व में प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह भव्य भंडारों का आयोजन हुआ, जहां श्रद्धालुओं को खीर, पूड़ी, हलवा, शीतल पेय और फलाहार वितरित किया गया। सेवा में जुटे स्वयंसेवी संस्थाओं ने दिनभर अपनी भूमिका निभाई।

प्रशासन ने निभाई अहम भूमिका, सुरक्षा और अनुशासन बना आयोजन की पहचान

यात्रा मार्ग को भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। पुलिस, पीएसी और होमगार्ड जवानों की तैनाती रही। ड्रोन कैमरों से निगरानी, ट्रैफिक कंट्रोल और मेडिकल टीम की व्यवस्था से पूरा मार्ग सुरक्षित और व्यवस्थित बना रहा। श्रद्धालुओं ने खुले दिल से प्रशासन की व्यवस्था और सहयोग की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed