लखनऊ में गूंजे ‘जय जगन्नाथ’ के स्वर: इस्कॉन की रथयात्रा में श्रद्धा, संस्कृति और सेवा का भव्य मिलन

Lucknow News Desk: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा ने शहर को भक्ति और उत्साह के रंग में रंग दिया। भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण को निकले, और पूरे मार्ग में जयकारों, भक्ति गीतों, फूलों की वर्षा और नृत्य से एक अद्भुत आध्यात्मिक दृश्य बना रहा।
इस्कॉन की रथयात्रा ने रचा भक्ति का माहौल
चारबाग स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत रवीन्द्रालय से हुई। हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान के रथ को खींचने का सौभाग्य प्राप्त किया और पूरे मार्ग में धार्मिक उत्सव जैसा वातावरण बन गया।

कलालकुआं, कुर्मी टोला और सुंदर बाग से गुजरी यात्रा
रथयात्रा ने कलालकुआं, कुर्मी टोला, मकबूलगंज, सुंदर बाग पोस्ट ऑफिस जैसे प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए लखनऊ को भक्ति की गूंज से भर दिया। हर पड़ाव पर श्रद्धालुओं ने आरती की, फूल बरसाए और भगवान का स्वागत जयकारों से किया।
भंडारों और जलसेवा ने बढ़ाया पुण्य का वातावरण
श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारों की व्यवस्था की गई। सेवाभाव से जुड़े कार्यकर्ताओं ने समोसा, मट्ठा, कोल्ड ड्रिंक और शुद्ध जल का वितरण किया। यह सेवा कार्य श्रद्धा के साथ-साथ सामाजिक सहयोग की भावना का परिचायक रहा।
श्रद्धा और सुरक्षा—दोनों का सटीक तालमेल
पूरे आयोजन में प्रशासन और इस्कॉन समिति की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। ड्रोन से निगरानी, पुलिस बल की तैनाती, और यातायात नियंत्रण के बेहतर प्रबंधों ने यात्रा को निर्बाध और अनुशासित बनाए रखा।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.