ईरान की चेतावनी: ‘सरेंडर नहीं करेंगे, अमेरिका भुगतेगा परिणाम’, खामेनेई का ट्रंप को करारा जवाब

0
pic

Img. Credit: Google News

Central News Desk: मिडिल ईस्ट में हालात खतरनाक मोड़ पर पहुंचते नजर आ रहे हैं। ईरान और इज़राइल के बीच छिड़ी जंग में अब अमेरिका की एंट्री ने अंतरराष्ट्रीय तनाव को और गहरा कर दिया है। इस बीच, ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली खामेनेई ने अमेरिका और उसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधे और सख्त शब्दों में चेतावनी दी है।

“ईरान झुकेगा नहीं, बदला जरूर लेगा” – खामेनेई

ईरानी समाचार एजेंसी ‘तस्नीम’ के अनुसार, खामेनेई ने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान न तो बिना वजह छेड़े गए युद्ध को स्वीकार करेगा और न ही ज़बरन थोपी गई शांति को। उनका सीधा कहना था, “जो ईरान के इतिहास को जानते हैं, वे समझते हैं कि हम धमकियों के आगे नहीं झुकते। हर शहीद का हिसाब लिया जाएगा।”

उन्होंने इज़राइल पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा, “इज़राइल ने बहुत बड़ी गलती कर दी है, जिसे हम भूलेंगे नहीं। यह खून ज़ाया नहीं जाएगा।”

ट्रंप की धमकी: “ईरान को करना होगा बिना शर्त सरेंडर”

G-7 समिट से वॉशिंगटन लौटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईरान को बिना शर्त आत्मसमर्पण करना होगा। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका के पास ईरान के सुप्रीम लीडर की लोकेशन की पूरी जानकारी है। उन्होंने यह भी कहा, “हम हमला नहीं कर रहे क्योंकि अब तक धैर्य रखा है, लेकिन वह खत्म होता जा रहा है।”

ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका के पास दुनिया की सबसे बेहतरीन सैन्य और साइबर टेक्नोलॉजी है, जिसका मुकाबला ईरान नहीं कर सकता।

ईरान का आरोप: अमेरिका के कारण छिड़ सकता है क्षेत्रीय युद्ध

ईरान के विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में कहा कि यदि अमेरिका ने किसी भी प्रकार का सैन्य हस्तक्षेप किया, तो यह पूरी खाड़ी क्षेत्र को युद्ध की आग में झोंक देगा। मंत्रालय ने चेतावनी दी कि “हम पर युद्ध थोपा गया, तो यह सिर्फ दो देशों के बीच का युद्ध नहीं रहेगा, यह पूरे मिडिल ईस्ट को चपेट में ले लेगा।”

मिडिल ईस्ट बना बारूद का ढेर

अब तक इज़राइल और ईरान के बीच जारी तनाव को लेकर दुनिया की नजरें मिडिल ईस्ट पर थीं, लेकिन अमेरिका की सीधी एंट्री के बाद हालात और संवेदनशील हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ इसे ‘संभावित वर्ल्ड वॉर फ्लैशपॉइंट’ की संज्ञा दे रहे हैं।

फिलहाल, खाड़ी क्षेत्र में अमेरिकी फौज की तैनाती बढ़ाई जा रही है, वहीं ईरान ने अपनी सैन्य तैयारियों को अलर्ट मोड पर डाल दिया है। आने वाले कुछ दिन पूरी दुनिया के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed