IND vs ENG 2nd Test Highlights: बर्मिंघम में भारत की ऐतिहासिक जीत, आकाश दीप की गेंदबाज़ी से इंग्लैंड ढेर, सीरीज़ 1-1 से बराबर

Sport News Desk: भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर न केवल सीरीज़ में वापसी की, बल्कि इस मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज की। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को उसकी ही धरती पर धूल चटाई।
बारिश बनी बाधा, लेकिन भारत की पकड़ मजबूत
पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण देर से शुरू हुआ। मैदान गीला था और कवर्स हटने में वक्त लगा। अंततः खेल भारतीय समयानुसार शाम 5:10 बजे शुरू हुआ। दिन के ओवर घटाकर 80 कर दिए गए थे। इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों के लक्ष्य में से अंतिम दिन 536 रन और बनाने थे जबकि भारत को सिर्फ सात विकेट की जरूरत थी।

इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई, आकाश दीप ने फिर मचाया कहर
तेज गेंदबाज़ आकाश दीप ने लगातार झटके देते हुए इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। उन्होंने ओली पोप (24) को बोल्ड किया।फिर हैरी ब्रूक (23) को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को 83 रन पर पांचवां झटका दिया। स्टोक्स और स्मिथ की साझेदारी को वॉशिंगटन सुंदर ने तोड़ा, स्टोक्स 33 रन पर आउट हुए। लंच तक इंग्लैंड ने छह विकेट पर 153 रन बना लिए थे और भारत जीत से चार विकेट दूर था।
दूसरे सत्र में तेज़ गिरावट
प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रिस वोक्स (7) को आउट किया। आकाश दीप ने शानदार गेंद पर जैमी स्मिथ (88) का शिकार किया और पांच विकेट पूरे किए। जडेजा ने जोश टंग को दो रन पर पवेलियन भेजा। आख़िर में ब्रायडन कार्स (38) और शोएब बशीर (12*) की जोड़ी भी टिक नहीं पाई और इंग्लैंड 271 पर ऑलआउट हो गया।

आकाश दीप का करियर बेस्ट प्रदर्शन
आकाश दीप ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और पहली पारी में भी 4 विकेट झटके थे। कुल मिलाकर उन्होंने मैच में 10 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब हासिल किया।
सीरीज़ में भारत की वापसी
इस जीत के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ अब 1-1 से बराबर हो गई है। तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
बर्मिंघम में पहली जीत, विदेश में सबसे बड़ी जीत एजबेस्टन में भारत की यह पहली टेस्ट जीत है। रनों के लिहाज़ से यह भारत की विदेश में सबसे बड़ी जीत है। ओवरऑल टेस्ट इतिहास में यह भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मुश्किल परिस्थितियों में भी वह वापसी करना जानता है – और इस बार गिल की अगुआई में टीम ने इतिहास रच दिया।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.