हसनापुर में बना ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन, अब एआरटीओ दफ्तर की मनमानी पर लगेगा विराम

वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र के लिए नहीं काटने होंगे दफ्तर के चक्कर, निजी केंद्र से मिलेगी सुविधा
Unnao News Desk: जिले को जल्द ही ऑटोमेटिक कंप्यूटराइज्ड फिटनेस सेंटर की सौगात मिलने जा रही है। सोहरामऊ के पास हसनापुर में लगभग 90% तैयार ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन (ATS) अब अपने अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि एक माह के भीतर यह पूरी तरह संचालित हो जाएगा। इस केंद्र के शुरू होते ही वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र के लिए अब एआरटीओ कार्यालय की लंबी प्रक्रिया और अनियमितताओं से छुटकारा मिल जाएगा।
दो निजी केंद्रों को मिली थी मंजूरी
प्रदेश सरकार द्वारा वाहनों की फिटनेस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए निजी क्षेत्र में कंप्यूटरीकृत फिटनेस सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया था। शासन द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए, जिसमें
देहरादून निवासी वीरेंद्र कुमार शुक्ल को हसनापुर, सोहरामऊ में
रुद्रपुर के संजीव कुमार (कोशोटियम विद आकाश मुंजल) को अकरमपुर (उन्नाव-शुक्लागंज मार्ग) में केंद्र खोलने की अनुमति दी गई थी।
जहां हसनापुर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, वहीं अकरमपुर में भूमि विवाद के चलते निर्माण शुरू नहीं हो पाया है।
अब नहीं मिलेगी घर बैठे फिटनेस की छूट
अभी तक देखा गया है कि एआरटीओ कार्यालय में सांठगांठ के चलते कई वाहन बिना परीक्षण के भी फिटनेस प्रमाणपत्र प्राप्त कर लेते थे, जिससे सड़क हादसों की आशंका बनी रहती थी। लेकिन अब नया सेंटर शुरू होने के बाद
हर वाहन का कंप्यूटरीकृत परीक्षण होगा
बिना मानक पूरे किए कोई भी वाहन फिट घोषित नहीं किया जा सकेगा
घर बैठे प्रमाणपत्र लेने की प्रक्रिया खत्म होगी
यह सुविधाएं होंगी ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन पर
पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड टेस्टिंग मशीनें
वाहनों के लिए वर्कशॉप की भी सुविधा
अनफिट वाहन का वहीं पर रख-रखाव
हर सेंटर का इंजीनियरों द्वारा परीक्षण के बाद ही संचालन
परीक्षण पास होने पर वहीं से प्रमाणपत्र जारी
श्वेता वर्मा (एआरटीओ प्रशासन) ने बताया कि निजी सेंटरों के शुरू होने के बाद अब एआरटीओ कार्यालय में वाहन फिटनेस की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इससे सिस्टम पारदर्शी बनेगा और दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
वाहन स्वामियों के लिए अनिवार्य नियम
सभी कामर्शियल वाहनों का वार्षिक फिटनेस परीक्षण अनिवार्य
छोटे वाहनों के लिए ₹600 और बड़े वाहनों के लिए ₹800 फिटनेस फीस
पुराने वाहनों की अवधि के अनुसार फीस में वृद्धि
हसनापुर में बन रहा यह ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता की मिसाल बनेगा, बल्कि आम जनता को भी भ्रष्टाचार मुक्त और आधुनिक सुविधा प्रदान करेगा। शासन की यह पहल सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव की ओर अहम कदम मानी जा रही है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.